झाबुआ।संजय जैन-स्टेट हेड। झाबुआ नगर के लिए शाम को बेहद दुःखद खबर आयी।  स्व. सुजानमलजी राठौड़ के सुपुत्र बेहद सरल, मिलनसार और नगर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी जयंत राठौड़ का कल शाम को अरिहंत शरणम् हो गया। इस खबर के फैलते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। सरल मना स्व.जयन्त राठौर की अंतिमयात्रा आज प्रातः 11:15 बजे उनके निज निवास राजगढ़ नाका से माधवपुरा स्थित  मुक्तिधाम DRP लाइन  तक अंतिमयात्रा निकाली गयी ।

शोकाकुल परिवार को प्रभु इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे

सर्व जैन समाज ,सर्व धर्म समाज महासंघ,सकल व्यापारी संघ और किराना व्यापारी संघ के मुखियाओं ने अपने वक्तव्य सहित अश्रुपूर्ण श्रंद्धांजली अर्पित की। संजय जगावत ने अशोक अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, सुबोध एवं जय राठौर इस शोकाकुल राठौर परिवार झाबुआ को प्रभु इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने परम पिता परमेश्वर से कामना की।