झाबुआ।संजय जैन-सह संपादक।  शहर और क्षेत्र की हर सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, और शहर की अनेक संस्थाओं से सम्बद्ध वरिष्ठ समाजसेवी, रंगकर्मी, श्रेष्ठ संचालक श्री जयेंद्र वैरागी को उनकी सामाजिक गतिविधियों में अविस्मरणीय योगदान के लिए पालघर- मुंबई में आयोजित समारोह में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग संस्था के वार्षिक कार्यक्रम में किया सम्मानित

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग संस्था के 30 अप्रैल को वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में संस्कृति एवं शिक्षा से सम्बद्ध अनेक अतिथियों की गौरवमई उपस्थिति में ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा  यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एवं संस्था के अनेक पदाधिकारियों द्वारा उनको  मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम 30 अप्रैल को पालघर में आयोजित किया गया था। इस महती उपलब्धि पर अनेक संस्थाओं, संगठन,गणमान्य नागरिकों और पत्रकारो ने श्री वैरागी को बधाई दी। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ इकाई की अध्यक्ष  शांति वसुनिया, जयंती लाल राठौर, कालुसिंह परमार, बाबूसिंह चौहान, फतेहलाल वसुनिया, रतनसिंह राठौर,रूपसिंह खपेड, हीरालाल लाखेरी, मानसिंह बामणिया, कुलदीप सिंह पंवार, भेरूसिंह सोलंकी, सामाजिक महासंघ झाबुआ के डॉ.नीरजसिंह राठौर,उमंग सक्सेना, आजाद साहित्य परिषद झाबुआ के अध्यक्ष डॉ.के के त्रिवेदी, गणेश उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, वीरेंद्र मोदी, सचिव शरत शास्त्री, वैरागी समाज अध्यक्ष रामचरण दास वैरागी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पंडिया, बालमुकुंद सिंह चौहान,समाजसेवी डॉ. यशवंत भंडारी और वरिष्ठ पत्रकार संजय जगावत ने बेहद शुभकामनाएं प्रेषित की।