राधे कृष्णा समूह द्वारा मनाया फाग उत्सव

झाबुआ।संजय जैन-जिला ब्यूरो। नगर की हृदयस्थली राजवाड़ा के समीप स्थित प्राचीन राधा बिहारी मंदिर पर सर्व समाज की बहनों ने ग्यारस के उपलक्ष में भजनों का आयोजन रखा। हाल में पूरे नगर में भगोरिया पर्व की धूमधाम है और चारों ओर रंग और गुलाल से खेलते और खुशियां मनाते हुए सभी नजर आ रहे हैं।
फागोत्सव का खूबआनंद उठाया
इसी कड़ी में राधा बिहारी मंदिर पर बहनों के द्वारा फाग खेला गया, जिसमें सभी बहनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बहुत ही धूमधाम से इसे उत्सव को मनाया । सभी ने ढोलक की थाप पर खूब नृत्य,गीत,भजन गाये तथा फागोत्सव का खूब आनंद उठाया । फाग खेलने के पश्चात सभी बहनों ने राधा कृष्ण जी की आरती की तथा सभी को प्रसादी का वितरण किया।।
यह बहने थी उपस्थित
इस अवसर पर सर्व समाज की बहनों में राधा सोलंकी, चेतना त्रिवेदी, विजय लक्ष्मी शुक्ला, अर्चना राठौर, शंकरमिस्त्री भाभी, दुबे भाभी, विष्णु कुमार चौहान, पुष्पा बैरागी, रुकमणी बाई अक्का, मंजू राठौर सहित अन्य बहनों ने फाग उत्सव धूमधाम से मनाया।।