झाबुआ/इंदौर।संजय जैन-स्टेट हेड।  दी नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ जिसके संचालक मंडल का 5 वर्षीय कार्यकाल गत दिवस पूर्ण हुआ. सहकारिता के प्रावधान अनुसार संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्था,इंदौर संभाग के आदेश अनुसार  दिनेशचंद्र भिड़े उपायुक्त सहकारिता जिला झाबुआ द्वारा नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के प्रशासक के रूप में आज पदभार ग्रहण किया।

दायित्व का निर्वहन करेंगे

मध्य प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 की धारा 49(7) ए /क एवं 49 (7) बी/ख में यह प्रावधान है कि संस्था या बैंक के कार्यकाल के 5 वर्ष पूर्ण हो जाने पर संचालक मंडल के सदस्यों के पद स्वत: रिक्त समझे जाएंगे । एवं उसे संस्था में प्रशासक पदभार ग्रहण कर लेगा उसी के पालन में नागरिक बैंक झाबुआ के आगामी निर्वाचन संपन्न  होने तक भिड़े प्रशासक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे ।

पूर्ण सहयोग बैंक की वृद्धि में रहेगा

 दिनेश चंद्र भिड़े द्वारा आज नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के कार्यालय में आज पदभार ग्रहण किया,जिसमें बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी एवं बैंक कर्मी राजेश गहलोत, अर्पिता जैन, भारत भूरा व अन्य कर्मचारियों ने भिड़े  का फूल मालाओं से स्वागत किया।  भिड़े ने बैंक की प्रगति में आने वाली समस्याओं के संपूर्ण समाधान के लिए बैंक कर्मियों और सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनका पूर्ण सहयोग बैंक की वृद्धि में रहेगा।