पार्क में युवक ने पेड़ से लगाई फांसी, घरेलू विवाद बना मौत की वजह?
नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के एक निजी कॉलेज के पास बने पार्क में बुधवार एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान मुरैना मध्य प्रदेश के अजय (25) के रूप में हुई है। वर्तमान में अजय तुगलपुर क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक ने घरेलू विवाद से आहत होकर आत्महत्या की है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि अजय ने घर में हुई किसी बात से नाराज होकर खुदकुशी का कदम उठाया। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मृतक के परिवार को सूचना दी गई है। युवक कुछ समय से निजी काम के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा में रह रहा था। आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चल सके कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।