नोएडा : गुजरात एटीएस ने अलकायदा के चार संदिग्धों में से एक को नोएडा के छिजारसी से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को गिरफ्तार जीशान मूलरूप मेरठ के किठौर का निवासी है। वह छिजारसी में रहता था और सेक्टर-63 में एफएनजी रोड स्थित सैनिक कम्यूनिकेशन नामक मोबाइल दुकान में एक महीने से काम कर रहा था। गिरफ्तारी के एक दिन बाद दुकान मालिक ने बताया कि जीशान के पास जब भी फोन आता था तब वह दुकान के बाहर चला जाता था। दुकानदार को जीशान के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी। 

जीशान करीब एक महीने पहले मोबाइल दुकानदार असद के पास आया था। असद के ननिहाल के बगल के गांव के होने के कारण जीशान से उसकी जान पहचान थी। बुधवार को असद दुकान पर नहीं था। असद के साले जान मोहम्मद ने बताया कि जीशान दुकान पर काम करने आया था लेकिन वह हमेशा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। दुकानदार असद पूर्व परिचित होने के कारण जीशान को ज्यादा कुछ नहीं कह पा रहा था। मंगलवार को जीशान रोजना की तरह दुकान पर बैठा था। तभी गुजरात एटीएस की टीम उसे उठा कर अपने साथ ले गई।  दुकान पर किसी को कुछ समझ नहीं आया और एटीएस टीम ने कुछ नहीं बताया। 

बाद में स्थानीय पुलिस व मीडिया के माध्यम से दुकानदार को पता चला कि आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण जीशान को गुजरात एटीएस ले गई है। जान मोहम्मद ने बताया कि जीशान के पास जब फोन आता था तब वह दुकान के बाहर चला जाता था। हालांकि उसकी बातचीत से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है। जीशान यहां से पहले कहां और क्या काम करता था, इसकी जानकारी जान मोहम्मद के पास नहीं थी। वहीं, नोएडा पुलिस ने भी जीशान के बारे किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया है। 
 
थाने से 400 मीटर दूरी पर है दुकान 

जीशान जिस मोबाइल दुकान में काम करता था। वह कोतवाली सेक्टर-63 के नवनिर्मित बिल्डिंग से करीब 400 मीटर की दूरी पर है।  एक माह से जीशान काम कर रहा था लेकिन एलआईयू और अन्य खुफिया एजेंसियों को भनक तक नहीं थी। स्थानीय पुलिस व चौकी वालों को भी कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। 

थाने में आमद करा एटीएस की टीम लौटी

गुजरात एटीएस का यह ऑपरेशन नोएडा समेत देश के कई शहरों में चल रहा था। इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं थी। मंगलवार को एटीएस की टीम ने अपने स्तर से रेकी कर लोकेशन कंफर्म किया। अंतिम समय में नोएडा पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ एटीएस मोबाइल दुकान पर पहुंची और जीशान को दबोच लिया। एसटीएफ की टीम थाने पहुंची और आमद कराकर चली गई। 

दुकान के आसपास लगी भीड़ 

मंगलवार को जीशान के गिरफ्तार होने के बाद भी आसपास के लोगों को कुछ पता नहीं चला। बुधवार को मीडियाकर्मी दुकान पर पहुंचे तब आसपास लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि यहां से कोई संदिग्ध पकड़ा गया है। इस दौरान एफएनजी पर जाम भी लग गया। जीशान की गिरफ्तारी के बाद भी बुधवार को मोबाइल दुकान खुली थी। जान ने कहा कि उसे नहीं पता कि जीशान आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

आठ महीने से दुकान चला रहा था असद

खोड़ा कॉलोनी निवासी मोहम्मद असद करीब आठ माह से मोबाइल की दुकान चला रहा है। इससे पहले वह मेरठ में काम करता था। असद की दुकान में उसका साला जान मोहम्मद भी रहता है। जान मोहम्मद दुकान के बाहर कपड़े की छोटी दुकान लगाता है। 

दुकान मालिक का मोबाइल ले गई एटीएस

गुजरात एटीएस की टीम जीशान के साथ दुकानदार असद का मोबाइल भी साथ ले गई है। एटीएस टीम मोबाइल की जांच कर संलिप्तता का पता लगा रही है। दुकान में लगे डीवीआर की भी जांच कर आने जाने वालों का पता लगा रही है।