प्रधान आरक्षक दीपसिंह पारगी के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

झाबुआ।संजय जैन-ब्यूरो। जिला पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक दीपसिंह पारगी के सेवानिवृत्त होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे द्वारा पारगी को शाल श्रीफल भेंट कर माला पहनाते शुभकामनाएँ दी गईं। उल्लेखनीय है कि पारगी ने पुलिस विभाग में 41 वर्षों तक कर्त्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी है।
लंबे समय तक बेदाग छवि के साथ सेवा देना सराहनीय
इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी कुर्वे ने कहा कि विषम परिस्थितियों में इतने लंबे समय तक बेदाग छवि के साथ सेवा देना सराहनीय है। सेवा निवृत्ति के बाद व्यक्ति अपने पारिवारिक व सामाजिक जीवन को और बेहतर ढंग से निभा सकता है। विभाग से भविष्य में भी किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो,तो हमेशा निःसकोच संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर दीपसिंह पारगी ने अपने सेवा काल के अनुभव साझा किए और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, स्टाफ व सदस्यगणों न भी पारगी को पुष्प माला पहनाते हुए बधाई दी।