ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला मौके पर ही मौत

झाबुआ।संजय जैन-ब्यूरो। गुरुवार की शाम थांदला बायपास पर पूल के पास ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी अशोक कनेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुण्डला निवासी किसान भावा खड़िया का बडा लड़का राजेश व भतीजा पनिया बच्चों के कागज बनवाने मोटरसाइकिल क्रमांक MP45ZD0568 से मेघनगर गए थे।वापसी में दोपहर करीब 4 बजे बायपास नौगाँवा नदी के पूल के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पनिया गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल लाया गया।
अज्ञात वाहन के खिलाफ मर्म कायम
पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ मर्म कायम करते हुए कार्यवाही की जा रही है।