झाबुआ।संजय जैन-ब्यूरो।  आगामी त्यौहार और सामान्य व्यवस्थाओं को लेकर कल शांति समिति की बैठक थांदला पुलिस थाना में नवागत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव, तहसीलदार सुखदेव डावर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, पार्षद राजू धानक व थाना प्रभारी अशोक कनेश की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से आने वालें श्रावण मास में पारम्परिक पर्वों के साथ अन्य नगरीय समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करवाते हुए उनका हल निकालना था।

सौहार्दपूर्ण वतावरण में मनाए त्यौहार

एसडीओपी नीरज नामदेव ने जिला एसपी के निर्देशों की व्याख्या करते हुए कहा कि नगर में आने वाले दिवस में सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्दपूर्ण वतावरण में एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए शासन के निर्देशानुसार मनाया जाए। किसी भी प्रकार की यात्रा व जुलूस में शस्त्र के उपयोग पर पूर्ण पर प्रतिबंध रहेगा इसका पालन हर धर्म के लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा।        

बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने की चर्चा की         

बैठक में उपस्थित नगर के पत्रकार कमलेश तलेरा,सिद्धार्थ कांकरिया,अक्षय भट्ट, पवन नाहर आदि ने नगर में पसरे अतिक्रमण व बिगड़ती यातायात व्यवस्था व बेतरतीब व्हीकल पार्किंग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन को इसमें निरंतर कार्य करने की बात कही।    

यह थे उपस्थित

बैठक में नगर परिषद स्वच्छता अधिकारी गौरांकसिंह राठौर, विद्युत मण्डल जेई निशांत कुमार सिंह, पटवारी जयंतीलाल बामनिया, पत्रकारगण, समाजसेवी व मुस्लिम समाज सदस्य व पुलिस कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

नवागत एसडीपीओ व तहसीलदार का किया स्वागत

शांति समिति की बैठक में नगर में नवागत एसडीओपी नीरज नामदेव, तहसीलदार सुखदेव डावर व थाना प्रभारी अशोक कनेश का पार्षद राजू धानक ने सामाजिक संस्था गौ रक्षा वाहिनी, जीवदया अभियान व कंचन सेवा सामाजिक संगठन कि ओर से माला पहनाते हुए स्वागत किया।        

गम्भीर समस्याओं का जिक्र किया

धानक ने इस अवसर पर  धर्म नगरी थांदला के आपसी सम्प्रदायिक प्रेम का जिक्र करते हुए कुछ गम्भीर समस्याओं का जिक्र किया व पुलिस के पास आने वालें आवेदनों पर त्वरित जाँच करने के बाद ही कार्यवाही करने की बात कही जिसे एसडीओपी व थाना प्रभारी ने संज्ञान में लेकर उस पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।