झाबुआ।संजय जैन- ब्यूरो। डूंगर मालवा प्रान्त के सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य जैमिनी शुक्ला व पण्डित दुर्गेश महाराज के अनुसार जब कोई भोलें बाबा के कार्य हेतु किन्ही दानदाताओं के पास जाता है तो उस दानदाता के द्वारा सहायतार्थ बड़ी राशि देना भी सुलभ होते हुए भी कंजूसी कर ली जाती है तो कभी किसी द्वार पर अपमानित भी होना पड़ता है फिर भी भोलें भक्त अपमान का घुट बाबा के लिए पी जाते है व सोचते है कि यह अपमान हमारा नही अपितु स्वयं बाबा का हुआ है।इसी प्रकार अनेक समाजसेवी दानदाता ऐसे भी होते है, जो इन भोलें भक्तों को सिर माथे पर बिठाते हुए इनका आदर - सम्मान - सत्कार करते है। लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी भोलें भक्त अहंकार का भाव मन में लाये बिना यही सोचे कि यह सम्मान मेरा नही स्वयं बाबा भोलें का है तभी सेवा कार्य का पुण्य मिलता है।उक्त बात भोलें भण्डारा परिवार के वरिष्ठ सदस्य पवन नाहर ने थांदला के समाजसेवी सौलंकी परिवार के बन्धु बेलड़ी दिनेश व नीरज सौलंकी के निज निवास व ओंकारेश्वर साईं मंदिर परिसर पर शिवशक्ति साईं मंदिर समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के लिए कहे।

 24वाँ भण्डारा तैयार

नाहर ने कहा कि वास्तव में यह पुण्य कार्य है कि दाहोद विक्की भैया ने थांदला में हमें सेवा कार्य के लिए चुना व पूरे डुंगरप्रान्त के जन सहयोग से सामग्री से भरा ट्रक आज चंदनवाड़ी में पहुँच चुका है व हमारा 24वाँ भण्डारा तैयार हो रहा है। इस कार्य में सेवा सहयोग देने वालें सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्रीमंत अरोड़ा, एमडी चौहान, आत्माराम शर्मा व मनीष अहिरवार ने भी सम्मान करने वालें सभी बन्धुओं के प्रति धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश सौलंकी ने कहा कि वो भक्त धन्य है जिन्हें भोलें बाबा व मातारानी ने बुलाया है ऐसे में हम आप सबमें बैठें उन परमात्मा के दर्शन कर कुछ लाभ ले ले। साईं समिति के अध्यक्ष महेश गढ़वाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि में भी इस बार पहले जत्थे में अमरनाथ यात्रा को जा रहा हूँ ऐसे में सभी शिव साईं भक्तों की भावना थी कि सबका मंदिर समिति कि ओर से सम्मान किया जाए। समारोह में दोनों ही स्थानों पर आयोजन समिति ने दुप्पटा ओढ़ाकर फलाहार करवाते हुए सभी का सम्मान किया।

यह थे उपस्थित

बाबा बर्फानी की वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर जा रहे अमरनाथ यात्रियों का नीरज सोलंकी के सन फ्रेंड गारमेंट्स पर   सनातन धर्म के प्रतीक दुपट्टा  पहनाकर और जलपान से भव्य और आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर भोला परिवार के मोहन चौहान ललित शर्मा, किशोर पड़ियार, अमृतलाल चौहान, शैलेंद्र चौहान, सोहनसिंह परमार, राकेश जोझा, विजय मालवीय, मनीष जैन, पंकज खतेड़िया, अश्विन सौलंकी, रमेशचंद्र हीहोर आदि का सम्मान किया गया आयोजन समिति से जीवनलाल चौहान, पंडित कैलाश आचार्य, बाबूभाई प्रजापत आदि भी उपस्थित थे।