प्रदेश की प्रशासनिक और राजनैतिक नोक झोंक पर संघर्ष से सिद्धि की विशेष प्रस्तुति.....

मलखंबा पगड़ी वाले मोदी टस से मस नही हुए दिग्विजय सिंह मेट्रो का श्रेय संकेत भोंडवे के खाते में परीक्षा दीं,फिर भी अनुपस्थित मुझे माफ करना, मैं नशे में हूं रणदिवे से बड़ी लकीर जो खींचना है दुल्हे ने ही बैंड बजा दी सुना की नहीं विजय शाह ने
मलखंबा पगड़ी वाले मोदी...
झाबुआ/इंदौर।संजय जैन-सह संपादक। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल आए तो उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो पगड़ी पहनाई वो चर्चा में रही। मराठा राजाओं द्वारा पहनी जाने वाली यह मोपला पगड़ी थी। इसे 'मलखंबा पगड़ी' भी कहा जाता है। इतिहास में मराठा राजाओं और योद्धाओं के बीच बेहद प्रसिद्ध रही यह पगड़ी गौरवशाली परंपरा और वीरता का प्रतीक रही है। स्थानीय भाषा में इसे मोपला भी कहा जाता है। यह पारंपरिक शैली में सिर पर कई बार लपेटी जाती है और इसका रंग आमतौर पर लाल, पीला या सफेद होता है।
टस से मस नही हुए दिग्विजय सिंह...
जबलपुर में कांग्रेस के आयोजन जय हिंद सभा में पहुंचे दिग्विजय सिंह अपने वचन के पक्के साबित हुए। कांग्रेस के मंच पर ग्वालियर में हुई धक्का-मुक्की के बाद उन्होंने घोषणा कर दी थी कि अब से वो आम कार्यकर्ता की तरह नीचे भीड़ में ही बैठा करेंगे।जबलपुर की जय हिंद सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ, भूपेश बघेल और सिंह भी पहुंचे थे।सिंह मंच की बजाए दर्शक दीर्घा में आम कार्यकर्ताओं के साथ बैठे। जबलपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया उन्हें मंच पर बैठाने के लिए मनाते रहे। उन्होंने दिग्विजय सिंह के पैर भी पकड़ लिए और मंच पर चलने का आग्रह किया लेकिन वे टस से मस नही हुए ।
मेट्रो का श्रेय संकेत भोंडवे के खाते में......
इंदौर मेट्रो शुरु हो गई, इसके लिये लंबे समय से एमडी कृष्ण चैतन्य आवश्यक कार्य पूरे करा रहे थे लेकिन मसूरी प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण के लिए जिन 20 से अधिकारियों के नाम फायनल हुए थे,उसमें उनका भी नाम था,लिहाजा उन्हें जाना ही पड़ा। उनकी जगह मेट्रो इंदौर-भोपाल का अतिरिक्त प्रभार आयएएस संकेत भोंडवे को मिल गया। उन्होंने इंदौर आकर व्यवस्थाएं भी देखीं, भोपाल में जब पीएम ने वर्चुअल उदघाटन किया तो वहां भी मेट्रो एमडी की हैसियत से भोंडवे मौजूद रहे।
परीक्षा दीं,फिर भी अनुपस्थित...
उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी भी गजब है। रतलाम की 30 छात्राओं को एक ही विषय मे शून्य अंक दे दिए। पूरा मामला रतलाम शहर के गर्ल्स कॉलेज का है। यहां बीकॉम फाइनल ईयर में पढ़ने वाली 30 छात्राओं को इंडियन इकोनॉमिक्स के पेपर में अनुपस्थित यानी एब्सेंट बताकर शून्य अंक दे दिए। सभी छात्राओं का कहना है कि वे एक ही कमरे में बैठी हुई थी। जब परिणाम आया तो सभी उस देखकर हैरान रह गई। परेशान छात्राएं रतलाम कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची थी, जहां अपर कलेक्टर ने कॉलेज प्रिंसिपल को तलब किया है। प्रिंसिपल वायके मिश्र ने अधिकारियों से चर्चा कर कहा की यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों से बात कर जल्द ही मामले को सुलझाएंगे।
मुझे माफ करना, मैं नशे में हूं…
नरसिंहपुर जिले में पदस्थ कुछ उच्च अधिकारी अब प्रशासनिक अनुशासन को दरकिनार कर मनमानी पर उतर आए हैं। जिला प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज कर, ड्यूटी समय में शराब पीना और अधिकारियों के निर्देशों को खुलेआम ठुकराना अब आम होता जा रहा है।इसी लापरवाही का ताजा उदाहरण लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा का सामने आया है, जिन्होंने कलेक्टर के बुलावे पर कृषि मेले की तैयारियों की बैठक में शामिल होने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वे शराब के नशे में हैं इसलिए मीटिंग में नहीं आ सकते।
राजगढ़ से नीमच आईं और निलंबित...
जिला अस्पताल राजगढ़ की विवादित डॉक्टर आकांक्षा सिंह निलंबन की गाज गिरी है। आए दिन प्रसव के लिए पैसे मांगने की शिकायत से सुर्खियों में रहने वाली डॉक्टर आकांक्षा सिंह अभी एक सप्ताह पहले जिला चिकित्सालय राजगढ़ से नीमच स्थानांतरित हुई थी।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और खुद के व्हाट्सएप स्टेटस पर अनर्गल शब्दों का प्रयोग करने पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। डॉ. आकांक्षा सिंह का कुछ ही दिन पहले राजगढ़ से नीमच ट्रांसफर हुआ है और उसके बाद ही उन्होंने अपने वॉट्सएप पर जो स्टेटस लगाया था वह स्थानीय विधायक की ओर इशारा कर रहा है। राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव का कहना है राजगढ़ जिला अस्पताल में हुए घटनाक्रमों से मैंने अधिकारियों को अवगत कराया गया था। उक्त मामले में निलंबन की कार्रवाई की गई है।
सुना की नहीं विजय शाह ने...
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंची थी।वहां मीडिया से भारतीय सेना और महिला सैन्य अधिकारियों की तारीफ में यहां तक कहा कि महाकाल का आशीर्वाद हमारे सैनिकों और पेरामिलिट्री फोर्स तक पहुंचे, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज देश में महिलाएं शक्ति स्वरूपा के रूप में अपने समर्पण का प्रमाण दे रही हैं।पता नहीं स्मृति ईरानी का सैन्य महिलाओं के प्रति यह आदरभाव मंत्री विजय शाह सुन पाए या नहीं।
दुल्हे ने ही बैंड बजा दी...
देवास जिले में नर्मदा नदी के फतेहगढ़ घाट पर अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के मुखबिरों को चकमा देने के लिए खनिज अधिकारी ने दूल्हे का वेश लिया और साथी अधिकारी-कर्मचारी बराती बने। कार को फूलों से सजाकर अधिकारी गणेश विश्वकर्मा ने दूल्हे की तरह पोशाक पहनी। बराती बने अन्य अधिकारियों- कर्मचारियों ने सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहन कर बरातियों जैसा रूप धारण किया। कार पर बकायदा दूल्हा और दुल्हन का नाम लिखे पर्चे भी चिपकाए गए थे। खनन माफिया पर खनिज, पुलिस और प्रशासन की टीम अचानक टूट पड़ी और 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त कर लीं।
जो चाहिए वो जेल में मिल जाएगा..
उज्जैन के भैरवगढ़ केंद्रीय जेल के अस्पताल वार्ड का एक वीडियो वॉयरल हुआ है । इसमें कैदियों को शराब, सिगरेट और ताश खेलने की सुविधा दी जा रही है । जेल वार्ड में पुलिसकर्मी बीमार कैदी को दवा के साथ-साथ शराब भी परोस रहे हैं । एसपी प्रदीप शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया । साथ ही, एडिशनल एसपी को सात दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं ।
रणदिवे से बड़ी लकीर जो खींचना है...
इंदौर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पार्टी के लिए धन संग्रह करने की जो लकीर खींची है ,उससे बड़ी लकीर शायद ही कोई ही अध्यक्ष खींच पाए। एक बार 4.25 करोड, दूसरी बार 6.25 करोड़ अर्थ संग्रह के साथ ही नगर की सभी विधानसभा सीटों और इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की जीत वाली उपलब्धि भी उनके खाते में ही दर्ज है। वर्तमान अध्यक्ष तो अब तक दो नंबर के ठप्पे से ही बाहर नहीं निकल पाए हैं,ऐसा साफ प्रतीत हो रहा है।