थांदला श्रीसंघ व लाभार्थी परिवार ने आभार माना

झाबुआ/थांदला। संजय जैन-ब्यूरो। विगत अक्षय तृतीया पर थांदला में जैन समाज के महत्वपूर्ण दो दीक्षा व 334 वर्षीतप आराधकों के पारणें का वृहद आयोजन पूज्य धर्मदास गण प्रमुख पूज्य गुरुदेव सौभाग्य - सूर्य - उमेशाचार्य के दिव्याशीष व वर्तमान प्रवर्तक देव श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. आदि ठाणा - 26 व पूज्या श्री मधुबालाजी, पूज्या श्री धैर्यप्रभाजी, पूज्या श्री संयमप्रभाजी, पूज्या श्री पुण्यशीलाजी व पूज्य श्री निखिलशीलाजी आदि ठाणा - 34 के परम सानिध्य में सम्पन्न हुआ था।।                    

किया सम्मानित 

आयोजन में मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों से करीब 20 हजार से अधिक की संख्या में पधारें गुरू भक्तों का आत्मीय सत्कार व उनकी सेवा भक्ति तथा संयम - तप अनुमोदना का लाभ श्रीसंघ के माध्यम से स्व. शांताबाई सुरेन्द्रकुमार तलेरा परिवार, दीक्षार्थी द्वय के ताराबाई भंसाली परिवार व सुजानमल शाहजी परिवार ने लिया था। जिसकी व्यवस्था में थांदला सकल जैन श्रीसंघ के साथ हिन्दू सामाजिक संगठन, सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद के साथ नगर के अन्य जेनेत्तर बंधुओं व नगरीय प्रशासन का आत्मीय सहयोग मिला था। थांदला श्रीसंघ के अध्यक्ष भरत भंसाली, सचिव प्रदीप गादिया, संयोजक हितेश शाहजी, दीक्षार्थी परिवार से अनिल भंसाली, लाभार्थी परिवार से प्रफुल्ल तलेरा, मयूर तलेरा, संघ प्रवक्ता पवन नाहर व समकित तलेरा, दीपक रुनवाल, प्रतीक पावेचा आदि ने नगर परिषद पहुँच कर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, पार्षद समर्थ उपाध्याय, एसडीएम कार्यालय पहुँच कर एसडीएम तरुण जैन, सेवा भारती जिला सचिव जितेंद्र घोड़ावत का शाल माला पहनाते हुए व एसडीओपी रविन्द्र राठी व तकालीन थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय के बाहर होने से उन्हें फोन करके धन्यवाद ज्ञापित किया।

शासन-प्रशासन का सहयोग आगे भी मिलता रहता यही अपेक्षा                      

इस अवसर पर पूज्य श्री धमर्दास गण परिषद व श्रीसंघ अध्यक्ष भरत भंसाली ने कहा कि कोई बड़ा आयोजन बिना समाजसेवी संगठनों व शासन प्रशासन के सहयोग सफल नही हो सकता था, ऐसे में हमारें अल्प निवेदन पर नगरीय प्रशासन ने जिस प्रकार पूरे समय आयोजन स्थल पर रहकर सफाई आदि व्यवस्था की वह प्रसंशनिय है वही सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों ने यातायात व्यवस्था में जो सहयोग दिया,वह  यादगार है। इसी तरह नगर के अन्य समाजसेवी युवाओं ने भोजन शाला आदि में अपना सकारात्मक सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया। इस हेतु हमारा भी कर्तव्य है कि उनके कार्यों के प्रति आभार प्रकट करें। भंसाली ने कहा सन्तों के विहार से लेकर हर सामाजिक आयोजन में शासन प्रशासन का सहयोग आगे भी मिलता रहता यही अपेक्षा है।