प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक नोक-झोक पर अलग हट कर,संघर्ष से सिद्धि की विशेष पेशकश : संजय जैन-सह संपादक की कलम से

फिर से वीडी भाई साहब,सम्राट मोहन आदित्य,अब कोरोना कॉल वाला फर्जी डॉक्टर,गुटखा मत खाओ बहना... अब इकबाल सिंह बैंस के बेटे के सितारे गर्दिश में,प.प्रदीप मिश्रा के लिए सत्तू पटेल की हेली सेवा,अब पत्नी लौट आएगी मायके से.. वक्त-वक्त की बात.. हर मामले में कंसल्टेंट,कर्मचारी ने ठेके पर जांची कॉपियां
फिर से वीडी भाईसाब
झाबुआ/इंदौर। संजय जैन-सह संपादक। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम ही तय नहीं है कि नड्डा की जगह कौन लेगा? ऐसे में अगला प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौन होगा? यह चर्चा का मुद्दा ठंडा पड़ता जा रहा है। अब तो यह कहा जाने लगा है कि ऐसा न हो कि वीडी शर्मा भाईसाब को फिर से मौका मिल जाए ऐसा हुआ तो,इस पद के दावेदारों की उम्मीदों पर पानी ही फिर जाएगा।
सम्राट मोहन आदित्य
विक्रमादित्य के बहाने उज्जैन की ब्रांडिंग करने का सीएम कोई अवसर नहीं चूकते है। दिल्ली में तीन दिनी विक्रमादित्य गाथा महा नाटक चल रहा था। दिल्ली में इस नाट्य मंचन के पहले दिन उपराष्ट्रपति धनखड़ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहुंच गयी थी। सीएम डॉ.यादव को इसलिये भी विक्रमादित्य से प्रेम है कि जब वो राजनीति में पॉवरफुल नहीं थे,तब वे नाटक में सम्राट विक्रमादित्य का किरदार भी कर चुके हैं। अब तो वो एक तरह से अब प्रदेश के सम्राट तों हैं ही।
अब कोरोना कॉल वाला फर्जी डॉक्टर
दमोह के बाद जबलपुर में भी एक फर्जी डॉक्टर अब सामने आया है। जबलपुर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने भाजपा नेता शुभम अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई जिला कोर्ट के आदेश पर की गई है। शुभम ने कोरोना काल में आपदा के समय फर्जी डिग्री के आधार पर जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर बनकर काम भी किया था। वह कोरोना संक्रमण काल के दौरान संदिग्धों के सैंपल इक_ा करता था और कोरोना पीड़ितों के उपचार में भी सहयोग करता था। फरार शुभम अवस्थी के फर्जीवाड़े का खुलासा,उस समय हुआ जब जबलपुर निवासी शैलेन्द्र बारी ने उसकी डॉक्टरी डिग्री को कोर्ट में चुनौती दी है।
गुटखा मत खाओ बहना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के खनियाधाना पहुंचे थे। जनसभा के दौरान उनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो गुटखा चबा रही थी। सिंधिया ने मुस्कराते हुए बेहद सहज भाव में उससे कहा गुटखा मत खाओ बहन,मैंने आपको पकड़ लिया है। इसके बाद उन्होंने महिला से गुटखा का पाउच लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दे दिया।
अब इकबाल सिंह बैंस के बेटे के सितारे गर्दिश में
पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस के तो सितारे गर्दिश में चल ही रहे हैं,अब तो उनके बेटे-ऊर्जा विकास निगम के महाप्रबंधक अमनबीर सिंह बैंस की भी गृहदशा बिगड़ने लगी है। बैतूल कलेक्टर रहते 36 एकड़ जमीन का प्रयोजन बदलने और उसे नियम विरुद्ध आवंटित करने के मामले में अमनबीर घिर चुके हैं। आवंटित जमीन पर 60 करोड़ से जेल विभाग नई जेल बनवा रहा है,बाकी जमीन उद्योग विभाग को दी है। जेल निर्माण की एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के जरिए कलेक्टर ने पुरानी जेल की 6 एकड़ जमीन निजी कंपनी को आवंटित कर दी। आरोप यह है कि कलेक्टर रहते अमनबीर ने 2022-23 में कढ़ाई पंचायत में चरनोई की जमीन का प्रयोजन बदलकर नियम विरुद्ध आवंटन किया था। इसके खिलाफ पंचायत ने ग्रामसभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकील आदित्य मिश्रा ने मुख्य सचिव अनुराग जैन को नोटिस भी भेजा है।
प.प्रदीप मिश्रा के लिए सत्तू पटेल की हेली सेवा
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल से बेहद खुश हैं,जिसका कारण सत्तू पटेल वाला हेलीकॉप्टर है। प.मिश्रा को जहां जब कथा करने जाना होता है,सत्तू पटेल की हेली सेवा उन्हें मिल ही जाती है। पं.मिश्रा भाजपा की नजर में भी चढ़े हुए हैं, इसलिये सत्तू भी खुश हैं कि पं.मिश्रा उन्हें दिल खोलकर आशीर्वाद दे रहे हैं। प.मिश्रा उनसे इसलिये भी खुश हैं कि सीहोर वाले इन कथावाचक का ससुराल देपालपुर तहसील के गौतमपुरा में जो है।
अब पत्नी लौट आएगी मायके से
डिंडोरी जिले के गांव देवरा के जितेंद्र सोनी नामक व्यक्ति ने जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन के सामने पानी की समस्या से जुड़ी अपनी वैवाहिक शिकायत की थी कि पानी की झंझट के कारण उसकी पत्नी मायके चली गई है। डिंडोरी कलेक्टर ने सोनी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीएचई विभाग के अधिकारियों को जिला मुख्यालय से सिर्फ तीन किमी दूर स्थित देवरा में पानी की कमी को दूर करने देवरा में मौजूदा पाइपलाइन नेटवर्क को पानी की टंकी से जोड़ने के निर्देश दे दिए। अब सोनी के साथ गांव के अन्य ग्रामीणों को पानी की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
वक्त-वक्त की बात
कांग्रेस में रहते सुरेश पचोरी का जलवा तो जग जाहिर ही रहता था। जब वे इंदौर आते थे तो पचोरी गुट में होड़ लगी रहती थी। भाजपा ज्वाइन करने के बाद पचोरी स्टेट प्रेस क्लब के कार्यक्रम में पहली बार इंदौर आए थे,तो उनके भाजपा में आने का फर्क उनके भाषण में भी साफ साफ दिखा था। उन्होंने तीन-चार बार हनुमानजी के प्रति अपनी श्रद्धा-आस्था भी जाहिर की थी। आपको ज्ञात हो कि कांग्रेस में तो उनको सारी आस्था तो सिर्फ गांधी परिवार के प्रति ही जाहिर करना पड़ती थी। पचोरी के प्रति निष्ठा की बात करें तो पूर्व विधायक एकमात्र संजय शुक्ला ही उनके आगे-पीछे थे, रही भाजपा के बाकी कार्यकर्ताओं की बात तो वो क्यों दिलचस्पी दिखाते....? वैसे भी कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं के प्रति अलग नजरिया ही जो रहता है उनका।
हर मामले में कंसल्टेंट
इंदौर विकास प्राधिकरण में ज्ञानवान इंजीनियरों,प्लानर की कमी नहीं है। इसके बाद भी हर योजना के लिये कंसलटेंट की नियुक्ति अनिवार्य सी हो गई है। जितनी बार भी संचालक मंडल बैठक हुई है,घोषित की जाने वाली हर स्कीम के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की घोषणा होती रही है। अब या तो प्राधिकरण में जितने भी ज्ञानवान अधिकारी हैं,उनमें कंसल्टेंट जितनी बौद्धिक क्षमता नहीं है या फिर बजट में ही शायद ऐसी नियुक्ति वाले खर्च का प्रावधान पहले से ही फिक्स रहता होगा।
कानून के जानकारों ने हल्के में लिया
सड़क चौड़ीकरण मामले में इंदौर गणेशगंज निवासी मिश्रा परिवार के साथ नगर निगम अमला अन्याय करता रहा,लेकिन मिश्रा को मुआवजा देने संबंधी फैसला देकर सौ सुनार की और एक लुहार की वाली कहावत सही साबित हो गई है। नगर निगम का पानी ऐसे समय उतरा है जब उप महाधिवक्ता रहे,पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर तो हैं ही,नगर निगम की अपनी लॉयर पेनल भी है,इन सब ने मान लिया था कि कोर्ट तो अपनी जेब में है। कोर्ट के आदेश पर अब मिश्रा परिवार को मुआवजा देने का मतलब नगर निगम के लिये यह रहेगा कि चौड़ीकरण के अन्य प्रभावित भी मुआवजे के लिये कोर्ट की शरण में जा सकते हैं।
सवाल एक पोस्ट का है
इंदौर नगर निगम में तो अब तक ट्रैफिक इंजीनियर का पद खाली है,ऐसे में मप्र महापौर परिषद के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव अब सरकार से प्रदेश के सभी नगर निगमों में ट्रैफिक इंजीनियर की पोस्ट कायम करने की मांग करेंगे। इंदौर में यह पद कायम करने की मांग पर ही सरकार ने ध्यान नहीं दिया,तो बाकी सभी नगर निगमों में कब तक यह पद भरा जाएगा....? यह कह नहीं सकते है।
थाने पहुंची कुश्ती की लड़ाई
गोला का मंदिर के जड़ेरुआ गांव,ग्वालियर में कुश्ती की लड़ाई रिंग से बाहर निकलकर थाना तक पहुंच गई। कुश्ती प्रतियोगिता में हारने वाले पहलवान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जीतने वाले पहलवान को घेरकर जमकर पीटा। घायल पहलवान ने मामले की शिकायत गोला का मंदिर थाना पहुंचकर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताए गए हैं। मुकाबला शुरू होने के बाद दोनों के बीच लंबी और रोमांचक जंग चली। जिसमें भानू यादव ने इंद्रजीत गुर्जर को हराकर जीत दर्ज की। बेइज्जती का बदला लेने इंद्रजीत ने रास्ते में घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की है।
कर्मचारी ने ठेके पर जांची कॉपियां
शहीद भगत सिंह शासकीय पीजी महाविद्यालय,पिपरिया में पदस्थ एक प्रयोगशाला परिचारक-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पन्नालाल पठारिया से परीक्षा पुस्तिका जंचवाने में प्रभारी प्राचार्य और एक प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके साथ ही एक अतिथि विद्वान,एक बुक लिफ्टर और एक प्रयोगशाला परिचारक को भी बर्खास्त कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद जांच समिति गठित की गई थी। पन्नालाल पठारिया,को ये उत्तर पुस्तिकाएं राकेश कुमार मेहर-बुक लिफ्टर से मिली थीं,उन्होंने कॉपी जांचने के लिए 5 हजार रुपए भी लिए थे।