झाबुआ।संजय जैन-ब्यूरो। थाना रायपुरिया अंतर्गत ग्राम अमलवानी में शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय घर के भीतर कैलाश पिता हुड़िया चारेल, एक बुजुर्ग ससुर और छः वर्षीय बालिका  मौजूद थीं। आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग ससुर को  एवं छः वर्षीय बालिका को बाहर निकाल लिया, दोनों को आसपास के ग्रामीणों ने  सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

चांदी की रकम तक पिघल गई

ग्राम चौकीदार मानसिंह भाबोर ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन इस हादसे में घर के अंदर रखा अनाज, कपड़े, नगद रुपए और चांदी के जेवरात जलकर नष्ट हो गए। यहां तक कि चांदी की रकम तक पिघल गई। इस हादसे में एक बकरी और एक बकरा जिंदा जल गए, जबकि एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना स्टाफ और फायर ब्रिगेड की मोबाइल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग अपना कहर दिखा चुकी थी।                  

क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध नहीं

गौरतलब है कि रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 115 गांव आते हैं, लेकिन क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आग लगने जैसी आपात स्थिति में पेटलावद से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ती है, जो समय पर  पहुंच ही नही पाती है।