प्रदीप जैन बने एमएसएमई प्रमोशनल काउंसील इंडिया के मध्यप्रदेश मिडिया प्रभार ,एमएसएमई को जन जन तक ले जाने का लिया संकल्प

झाबुआ। संजय जैन-सह संपादक। 18 अप्रैल की एमएस एमई प्रमोशनल काउंसील इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन विजय कुमार ने डॉ. नितिन शर्मा वाइस चेयरमैन भारत की अनुशंसा से दैनिक अंतिम युद्ध के प्रधान संपादक प्रदीप जैन को एमएसएमई प्रोमोशन काउंसिल की मध्यप्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी दी । वे मध्य प्रदेश का मीडिया प्रभार देखेंगे, उन्हे इसका इंचार्ज बनाया गया है उनकी नियुक्ति तुरंत प्रभाव से कर दी गई है।
विभिन्न योजनाओं के प्रमोशन ,सुविधा,लोन , एवं विपणन करने का कार्य करेंगे
एमएसएमई प्रमोशनल काउंसील इंडिया सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्योगों के मंत्रालय के अंतर्गत उनकी उनकी विभिन्न योजनाओं के प्रमोशन ,सुविधा , लोन , एवं विपणन करने का कार्य करता है।मोदी सरकार का 2047 में विकसित भारत एवं 5 ट्रिलियन इकॉनमी में एमएसएमई पर विशेष जोर है। जिसमें एमएस एमई प्रमोशनल काउंसील इंडिया की बड़ी भूमिका रहेगी।भारत सरकार में सुक्ष्म , लघु एवं मध्यम आकार उद्योग मंत्रालय जीतन राम मांझी के पास है।सन 2030 तक के बड़े विजन के साथ काउंसिल कार्य करेगी। एमएस एमई प्रमोशनल काउंसील इंडिया के चेयरमैन विजय कुमार , डॉ. नितिन शर्मा वाइस चेयरमैन भारत, दिल्ली राज्य चेयरमैन दयानंद कुमार एवं मंत्रालय एवं पीसीआई के सभी बड़े अधिकारी ने उनको बधाई दी है।
नए युवाओं एवं अनुभवी टीम को जोड़ा जाएगा
एमएसएमई प्रमोशनल काउंसील इंडिया के मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मिडिया प्रभारी प्रदीप जैन ने कहा कि हम हर घर रोजगार एवं महिलाओं और सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ मिलकर कार्य करेंगे एवं ग्रामीण रोजगार एवं उद्योग शशक्तिकरण पर कार्य करेंगे। मध्य प्रदेश के मिडिया प्रभारी के साथ एमएस एमई पीसीआई के द्वारा सक्षम मध्यप्रदेश का कार्य किया जाएगा एवं नए युवाओं एवं अनुभवी टीम को साथ जोड़ा जाएगा । एमएसएमई सालासर में स्वदेशी लिमिटेड के साथ मिल कर भारत का पहला एमएसएमई फूड पार्क बना रही हैं ,जो अपने आप में भारत का पहला होगा।