'फिर से नीतीश' बनाम 'अब नहीं चाहिए' – चुनाव से पहले सियासी मोर्चाबंदी शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन सियासी तपिश गर्म हो गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने एजेंडे सेट करने के साथ-साथ सियासी दांव भी चल रहे. चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच शह-मात का खेल हो रहा और पोस्टर वार भी छिड़ गया है. जेडीयू ने पार्टी आफिस के बाहर पोस्टर लगाया, ’25 से 30 फिर से नीतीश’ तो जवाब में कांग्रेस ने पोस्टर लगाया, ‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश.’.
नीतीश कुमार दो दशक से बिहार के सत्ता की धुरी बने हुए हैं और 2025 के चुनाव में एक बार फिर से सीएम बनना चाहते हैं. मिशन-2025 को लेकर नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर एक दांव चल रहे हैं. ऐसे में आरजेडी से लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल नीतीश कुमार के खिलाफ सियासी माहौल बनाने में लगे हैं, जिसके चलते ही जेडीयू बनाम कांग्रेस में पोस्टर वार छिड़ गई है.
जेडीयू का ’25 से 30 फिर से नीतीश’
बिहार में बीजेपी ने भी मान लिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी, लेकिन हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्राट चौधरी को सीएम का चेहरा बताए जाने के बाद जेडीयू ने फिर से नीतीश के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. जेडीयू ऑफिस के बाहर पार्टी की ओर से एक पोस्टर लगवाया गया है, जिसमें लिखा-’25 से 30 फिर से नीतीश’. इस तरह जेडीयू ने पोस्टर के जरिए एक बार फिर से यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में फिर से 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार की अगुवाई में ही सरकार रहेगी.
25 से 30 फिर से नीतीश
जेडीयू नेताओं के मुताबिक, यह संदेश स्पष्ट है कि नीतीश का जादू बरकरार है और नीतीश कुमार के अगुवाई में ही एनडीए चुनाव में उतरेगी. नीतीश एनडीए का चेहरा होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनेगी. जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए जो विचार आते हैं, उन्हीं को पोस्टर के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है. पोस्टर में जो लिखा गया है, उसमें किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं है, क्योंकि जेडीयू ही नहीं बल्कि बीजेपी भी कह चुकी है कि नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. यह बताकर अपना सियासी दांव चल दिया है.
जेडीयू के जवाब में कांग्रेस का पोस्टर
जेडीयू ने नीतीश कुमार को 2025 से 2030 तक का सीएम वाला पोस्टर पटना में लगाया तो जवाब में कांग्रेस ने भी पोस्टर जारी किया. कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. यह पोस्टर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है, ‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश.’ अब कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर करारा हमला किया है.
देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश
इसी पोस्टर में चारों तरफ अलग-अलग मुद्दों की तस्वीर लगी हुई है, जिसमें असुरक्षित महिलाएं, बेरोजगारी, पलायन, अपराध और भ्रष्टाचार का जिक्र है. इस पोस्टर निवेदक के तौर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लिखा हुआ है. कांग्रेस इस पोस्टर के जरिए बता रही है कि नीतीश कुमार के 20 साल का कार्यकाल देख लिया गया है कि अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बेरोजगारी है और लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं. इसीलिए अब नीतीश कुमार नहीं चाहिए. कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है.