नगर निगम में बहस- महापौर इंदौर ने निकाली प्रशासनिक अधिकारियों पर भड़ास,बोले स्मार्ट सिटी जैसी बनना थी,वैसी तो बनी ही नही

भाजपा इंदौर पार्षदों ने दिग्विजय सिंह को बताया बंटाधार मुख्यमंत्री
झाबुआ/इंदौर।संजय जैन-सह संपादक। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शायद पहली बार स्मार्ट सिटी के तहत हुए निर्माण कार्यों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस पार्षद सोनाली मिमरोट ने जब बारिश के दौरान राजबाड़ा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया था तब वार्ड की भाजपा पार्षद रूपाली पेंढारकर के जवाब के साथ ही महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सौ शहरों में से इंदौर को स्मार्ट सिटी के लिये चुना था। जबकि शहर के मध्य क्षेत्र का स्मार्ट सिटी के रूप में चयन करने का निर्णय सही नहीं है। साथ ही स्मार्ट सिटी के नाम पर जितने भी काम हुए हैं ,उनकी सोशल ऑडिट की भी जरूरत है। कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी जैसी बनना थी, वैसी बनी ही नही है। दोषियों पर तो तुरंत कार्रवाई होना चाहिए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बाद हमने उन क्षेत्रों में नक्शे का शुल्क बढ़ाया था, लगता है यह निर्णय सही नहीं था।अब हम संबंधित क्षेत्र में नक्शा शुल्क सामान्य करेंगे।यह दुर्भाग्य ही है कि स्मार्ट सिटी में जनप्रतिनिधि है ही नही, सारे फैसले तो अधिकारियों ने अपने मन मुताबिक ही लिये हैं।
महापौर की योजनाओं को भाजपा पार्षदों ने नवाचार बताया,कांग्रेस पार्षदों ने कहा फिजूलखर्ची अधिक
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गत गुरुवार को पेश किए गए बजट पर हुई बहस में, जब भाजपा पार्षद और विभिन्न समितियों के प्रभारी इंदौर के विकास के लिए महापौर के नवाचारों की सराहना कर रहे थे, तब नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित कांग्रेस के पार्षद इन नवाचारों को टोटल फिजूलखर्ची बता रहे थे। इनका कहना था कि निगम की पुरानी बिल्डिंग अभी काफी ठीक ठाक है तो उसकी जगह अब नया भवन बनाने के लिये करोड़ों खर्च करने का क्या औचित्य है?
दिग्विजय सिंह को बताया-बंटाधार- मुख्यमंत्री
नेता प्रतिपक्ष चौकसे के आरोपों से उत्तेजित होकर भाजपा पार्षद सभापति की आसंदी तक पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। जब भाजपा पार्षदों ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बंटाधार मुख्यमंत्री कहते हुए इंदौर सहित राज्य की दुर्गति के लिये उन्हें जिम्मेदार बताया तो चौकसे, राजू भदोरिया, सोनाली मिमरोट, फौजिया अलीम शेख, रुबीना खान सुभाष चौधरी आदि कांग्रेस पार्षदों ने खूब हंगामा भी किया था।