झाबुआ, संजय जैन-सह संपादक: अलीराजपुर अंचल से निकलकर पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में तेजी से लोकप्रिय हुए यूट्यूब चैनल CB लाइव को कल मध्य प्रदेश शासन द्वारा "A" श्रेणी का दर्जा दिया गया।   पत्रकार चंद्रभान सिंह भदोरिया की यह उपलब्धि इस बात की परिचायक है कि इसके पीछे उनका कितना अथक परिश्रम और मेहनत लगी होगी।  उल्लेखनीय है कि इनका पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष और जनहित भरी ख़बरों का संकलन कर और उन्हें बेबाकी से निश्चित समय पर आमजन तक पहुचाते है यह अपने आप में उनका एक अत्यंत महत्वपूर्ण कर्तव्य है।

जिले की पत्रकारिता भी एक नए आयाम पर पहुँच गयी है. 
पत्रकार संजय जगावत (जैन),मुकेश परमार औऱ संदीप मेहता ने बताया कि इतनी विश्वसनीयता हासिल करना, किसी भी पत्रकार के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। इनकी इस उपलब्धि पर सिर्फ ये ही नही वरन पूरे जिले की पत्रकारिता भी एक नए आयाम पर पहुँच गयी है। साथ ही जिले के आमजन  के लिए यह बेहद गर्व की बात है। आपकी इस उपलब्धि पर आपको एसएमएस न्यूज़,जे-टीवी,इंदौर फर्स्ट जिले के समस्त पत्रकार और संघर्ष से सिद्धि की टीम की ओर से हम खूब खूब बधाई प्रेषित करते है।