मशीनों की संख्या बढ़कर 18 हुई

झाबुआ/इंदौर।संजय जैन-स्टेट हेड। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया के ज्वाइन करने के बाद डायलिसिस मरीजों के हित में पहला बड़ा काम हुआ है। एमवाय की पांचवीं मंजिल पर अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण के साथ अस्पताल को दस नई डायलिसिस मशीनें भी मिल गई हैं। अब मशीनों की संख्या बढ़ कर 18 हो गई है। 

हमारा लक्ष्य मरीजों की सेवा करना

डीन डॉ घनघोरिया ने हमारी टीम को चर्चा में कहा डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ने से मरीजों को तो राहत मिलेगी ही मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित किये जाने वाले महासी पैरामेडिकल कॉलेज में डायलिसिस का कोर्स करने वाले छात्रों की 20 सीट को बढ़ाकर 50 किये जाने का प्रस्ताव भी मंजूरी के लिये राज्य सरकार को भेज रहे हैं। मशीनों की संख्या 18 हो जाने से डायलिसिस कोर्स करने वाले छात्रों को भी सुविधा मिल जाएगी।डॉक्टर  घनघोरिया ने कहा हमारा लक्ष्य मरीजों की सेवा करना है और इसके लिए मेडिकल कॉलेज एवं एमवाय अस्पताल कटिबद्ध है l गरीबों को सस्ता और अच्छा इलाज मिले इसके लिए वह सदैव प्रयास करते रहेंगे l  

इन्होंने भेंट की मशीने

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने बताया अस्पताल में पहले से 8 डायलिसिस मशीन थीं अब 10 और मिलकर 18 हो गई हैं जो सभी कार्य कर रही हैं। मरीजों का डायलिसिस एमवायएच में निशुल्क किया जाता है।अस्पताल को ये मशीनें पंकज श्रीवास्तव (रीजनल बिजनेस हेड पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस) रोटरी क्लब इंदिरा नगर बैंगलुरू की डायरेक्टर सुप्रिया कंधारी की अध्यक्षता में भेंट की गईं l पीएनबी बैंक फाइनेंस के मिस्टर सूद, डा.जमरा, डॉ धर्मेंद्र झंवर, डॉ जेके वर्मा, डा नीला नाहर एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे l