श्री जैन श्वेताम्बर वरिष्ठ महासंघ संघ द्वारा कल 14 मार्च को मैत्री मिलन एवं होली मिलन का समारोह होगा आयोजन

झाबुआ।संजय जैन-स्टेट हेड। श्री जैन श्वेताम्बर वरिष्ठ महासंघ द्वारा होली के पावन रंगारंग पर्व पर परिवारिक मैत्री मिलन एवं होली का एतिहासिक रंगारंग पर्व उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा।
कई कार्यक्रमो का होगा आयोजन
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष अभय सुराणा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार होली का उत्सव 14 मार्च को दोपहर 3 बजे से चोखा चूल्हा होटल उज्जैन बाॅय पास रोड पर आयोजित किया जाएगा । जिसमें सबसे पहले आने वाले बोफा दम्पति का चयन अनूठे मनोरंजक तरीके से किया जाकर उनकी ताजपोशी की जायेगी। सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य की कविताएं, चुटकुले , मोनो एक्टिंग आदि का विशेष आयोजन रखा गया है।साथ ही कलम के धनी जागरूक पत्रकारो का सम्मान भी किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनायें
संस्था के सचिव अनिल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष नगीन सकलेचा वरिष्ठ पुखराज पटवा, बसन्तीलाल चपडोद, सुजानमल कोचट्टा,नेमीचंद जैन राजकुमार हरण,शेखर नाहर आदि ने संस्था के सभी दम्पति परिवार ने सभी मित्रों से अपील की कि समय पर अवश्य पधार कर होली के रंगारंग सांस्कृतिक पर्व में अपनी सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को सफल अवश्य बनायें।