पुष्पा कुल्हाड़ी और डबल इंजन पिचकारी से सजा बाजार-होलिका दहन की चल रही तैयारी

दुकानों पर सजे रंग,गुलाल और पिचकारी लोगों को कर रहे आकर्षित
झाबुआ/इंदौर। संजय जैन-स्टेट हेड। शहर सहित जिले में होली के पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। घर-घर में होली के लिए पकवान बनने लगे हैं तो वहीं बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए होली खेलने के लिए खास तरह के आइटम उपलब्ध कराए गए हैं,बच्चों ने भी खरीददारी शुरू कर दी है। रंगों के पर्व होली के नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रंग,गुलाल की दुकानें सजने गई हैं। दुकानों पर सजे रंग,गुलाल व पिचकारी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। सादा पिचकारियों के साथ ही डोरेमोन, छोटा भीम, छोटू-पतलू सहित कई कैरेक्टर को लेकर प्रेशर पिचकारी से बाजार सजे हुए हैं। इस बार होली पर फिल्मी,राजनीति, धार्मिक आकारों में पिचकारियां मौजूद है। बाजारों में 150 से लेकर एक हजार रुपए तक की कीमत पिचकारी मिल रही है।
पुष्पा कुल्हाड़ी और डबल इंजन पिचकारी से सजा बाजार
रंग विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में हर्बल गुलाल व रंगों की मांग भी अधिक है। दुकानों पर पुष्पा कुल्हाडी,पीएम मोदी की तस्वीर लगी डबल इंजन की सरकार,त्रिशूल के साथ ही कार्टून हीरोज की तस्वीरों की लगी पिचकारी,वाटर टैंक ट्रेंड में है। इस बार होली पर्व पर अच्छा कारोबार होने की उमीद है। इसके चलते नगर के दुकानदारों ने होली से एक सप्ताह पूर्व ही पर्व पर बिकने वाले सभी सामानों को दुकानों में सजाना लिया है। 13 मार्च को होलिका दहन के बाद 14-15 को धुलेंडी रहेगी,जबकि निमाड़ अंचल में रंगपंचमी पर जमकर होली खेलने की परंपरा रही है। इसके अलावा,रंग बिरंगे नकली बाल,मुखौटे,डिजाइनर टोपियां और रंगों से भरे बैग भी बाजार में बिक रहे हैं,जो अपने अनोखे डिजाइन के कारण लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। होली के खास मौके पर इन उत्पादों की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
प्रेशर पिचकारी पसंद कर रहे हैं बच्चे
ज्यादातर बच्चे प्रेशर पिचकारी पसंद कर रहे हैं,ताकि कम प्रयास में ज्यादा और दूर तक रंग की बौछार फेंकी जा सके। गुलाल गन और कलर फायर भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। प्रेशर पिचकारी 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं। पिचकारियों के साथ ही मुखौटों की भी मांग है,होली के दिन युवा अलग ही रंग में दिखने की कोशिश करते हैं,उसके लिए मुखौटों की मांग हमेशा की तरह इस बार भी है। मुखौटे 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की कीमत के बाजार में उपलब्ध हैं।
सतरंगी गुलाल गन बनी आकर्षण
बाजार में इस बर गुलाल गन व कलर फायर के आइटम आए हैं। इन आइटमों से पुश करते ही सतरंगी गुलाल उड़ेगा। इसके साथ ही बाजार में इस बार मैजिक बैलून बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक पैकेट में मौजूद 50 गुब्बारों को एक साथ महज मिनट भर में कलर पानी से भरा जा सकता है। नया आइटम होने के कारण बच्चे इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कार्टून और खिलौनों वाली पिचकारी की मांग हमेशा की तरह ही बनी हुई है। इस बार कई प्रकार की डिजाइन वाली पिचकारी भी उपलब्ध है। मुखौटे एवं रंग.गुलाल सहित कामेडी एवं डरावने रूप धारण करने के लिए विभिन्न प्रकार के महिला एवं पुरुष के नकली बाल, रंग.बिरंगी टोपियां भी बिक रही हैं।
चल रही होलिका दहन की तैयारी
शहर में कई जगह बड़े स्तर पर होलिका दहन का कार्यक्रम कई दशकों से शहर में हो रहा है। इस बार भी इन जगहों पर बड़े स्तर पर होलिका दहन की तैयारियां की जा रही है। पूरे शहर में जगह-जगह होलिका दहन की तैयारियां चल रही है। बच्चे और युवा होलिका दहन के लिए लकडिय़ां इकठ्ठा करने में जुटे हुए हैं।