झाबुआ। संजय जैन-स्टेट हेड। सौधर्म बृहत्तपागच्छाधिपति  परम पूज्य आचार्य देवेश पुण्य सम्राट गुरुदेव श्री जयंतसेन सूरीश्वर जी म.सा.के शिष्य, वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य धर्म दिवाकर, हृदय सम्राट श्रीमद विजय श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. एवं  मुनि प्रवर श्री विद्वतरत्न विजय जी म.सा.आदि ठाणा 20 मार्च 2025 को पधारकर श्री जयंतसेन म्यूजियम मोहनखेड़ा  में होने वाले समर्पण सम्मेलन मे निश्रा प्रदान करेगे।

श्री राज राजेंद्र जयंतसेन  म्यूजियम मोहनखेडा के अध्यक्ष  सचिव ने बताया......
श्री राज राजेंद्र जयंतसेन  म्यूजियम मोहनखेडा के अध्यक्ष बी.एम.शाह (मुन्नाभाई)  , सचिव मुकेश जैन (नाकोड़ा) ने बताया कि गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा.आदि ठाणा अहमदाबाद से विहार  कर मध्य प्रदेश के विभिन्न गांव व शहरों में होते हुए 20 मार्च 2025 को मोहनखेड़ा तीर्थ म्यूजियम में पधारेंगे। जहां पर गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा.मालवा के श्री संघ (जो दादा गुरुदेव एवं पुण्य सम्राट के प्रति समर्पित है )के "समर्पण सम्मेलन" में अपना आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

मध्य प्रदेश त्रिस्तुतिक श्रीसंघ ने किया आग्रह.
मध्य प्रदेश त्रिस्तुतिक श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश तातेड, महामंत्री नीरज सुराणा सहित श्री जयंतसेन म्यूजियम के ट्रस्टीगण ने 20 मार्च के इस कार्यक्रम में समस्त त्रिस्तुतिक श्रीसंघ एवं परिषद परिवार व  सभी गुरु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में मोहनखेडा  समर्पण सम्मेलन  मे भाग लेने का आग्रह किया है।

विहार के दोरान यहां रहेंगे स्थिर..
झाबुआ श्री संघ के  योगेन्द्र नाहर ने बताया की गच्छाधिपति श्री का अहमदाबाद से मालवा की ओर विहार  शुरू है 7 मार्च 2025 को रात्रि विश्राम गमीज में रहेगा व 8 मार्च को  कपड़वंज   मे स्थिरता  रहेगी।