झाबुआ।संजय जैन-स्टेट हेड। जिस तरह बीमारी को दूर करने के लिए डॉक्टर होते है , कोई भी समस्या के लिए वकील होते है। इस तरह जिनशासन में भी संयम पथ पर चलने वालो परिजनों के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि समाज के लोग उनके मनोबल को दृढ़ बनाने में सहयोगी बने। यह बात पेटलावद स्थानक भवन में अपने बहुमान के अवसर पर दीक्षार्थी हर्षिता बहन ने कही। वर्तमान में किसी की एक ही संतान हो तो उसे संयम की राह पर आगे बढ़ाने के बजाय अड़ंगा ज्यादा लगाया जाता है, यह नहीं होना चाहिए बल्कि समाज का एक दल इस कार्य में सहयोग करते हुए माता पिता को टूटते हुए मनोबल का स्थिर कर आगे बढ़ाने का हौसला दे।

इन्होंने वीर माता की अनुमोदना...  इसके पूर्व बामनिया श्री संघ अध्यक्ष संदीप मांडोत, महावीर समिति के उपाध्यक्ष चेतन कटकानी, पदम मेहता, सन्दीप बरबेटा, स्वाध्यायी सोहन चाणोदिया ने भी संबोधित कर वीर माता की अनुमोदना की।

किया वीर माता पिता  का सम्मान..
इस मौके पर दीक्षार्थी हर्षिता बहन के माता सूर्यकांता एवं पिता महेंद्र कुमार  का सम्मान स्थानकवासी जैन श्रावक के अध्यक्ष मणिलाल चाणोदिया, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कटकानी,  कांतिलाल झाड़माता, विमल मोदी, महेंद्र कटकानी ,सामाजिक कार्यकर्ता हेमेंद्र जोशी झकनावदा , महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा ,उपाध्यक्ष संजय मालवी सहित तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नरेंद्र पालरेचा, पूर्व अध्यक्ष मनोज गादिया,
अरिहंत युवा वाहिनी के अध्यक्ष पंकज पी पटवा,अनूप मेहता सहित मंदिरमार्गीय समाज के साथ महिला मंडल आदि ने किया।

हर्षिता जी की हर्षमय यात्रा..
पू. आचार्यप्रवर श्रीमद् विजय मुक्तिप्रभसूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा की शुभनिश्रा में व पू. साध्वीजी श्री दर्शितरसाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में दीक्षार्थी बहन हर्षिता जैन  आगामी 14 मई 2025 (बुधवार) को रतलाम में जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेगी। दीक्षार्थी अनुमोदनार्थ जयकार यात्रा खुशबू गार्डन से निकली । इसके पूर्व समग्र जैन समाज के लिए  नवकारसी का आयोजन आयुष महेन्द्रकुमार जी बाबुलालजी गांधी परिवार (बामनिया वाले)की तरफ से किया गया।

इनकी रही उपस्थिति...
सभा में 500 आयंबिल करने वाली तपस्वी बहन चंदनबाला वर्धमान  पितलिया एवं वर्षीतप आराधक वंदन विकास पितलिया, प्रियल विकास पितलिया का बहुमान भी किया गया। सभा में धर्मदास युवा संगठन के अध्यक्ष नीरज जैन,  श्री संघ प्रवक्ता जितेंद्र मेहता, हस्तीमल बाफना, विनोद कुमार पटवा, अनोखीलाल मेहता, बाबूलाल चाणोदिया बामनिया, अनोखीलाल लोढ़ा, कांतिलाल मुरार, विनोद लोढ़ा, लोकेश भंडारी, अभिषेक पटवा , राकेश मांडोत, रितेश निमजा, अभय कटारिया, आशीष मेहता, प्रदीप लोढ़ा, संजय भंडारी, विजय सोलंकी , ऋषभ मुरार,  शुभम मुरार, पियूष पटवा आदि मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया।।