कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रृंगेश्वर महादेव का अभिषेक कर आरती में हुए सम्मिलित

झाबुआ।संजय जैन-स्टेट हेड। झाबुआ जिले के प्राचीन धाम एवं माही नदी एवं मधु कन्या नदी के संगम स्थल पर अवस्थित श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने श्रृंगेश्वर महादेव का अभिषेक कर महाआरती में सम्मिलित हुए। कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों की सुख शांति के लिए भगवान शिव से आराधना की।
माही नदी घाट का निरीक्षण किया
माही नदी व मधुकन्या के समागम स्थल पर विराजमान प्राचीन शिवलिंग के भी कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के साथ पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा ने दर्शन कर माही नदी घाट का निरीक्षण किया।
यह थे उपस्थित
इस दौरान तहसीलदार , नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।