स्थानीय बावन जिनालाय झाबुआ मे श्री संघ के वरिष्ठजनों को श्री लखमनी तीर्थ के ट्रस्टी ने कल निमंत्रण पत्रिका देकर सभी कार्यक्रमों में पधारने की विनंती की

झाबुआ।संजय जैन- स्टेट हेड। स्थानीय बावन जिनालाय झाबुआ मे श्री संघ के वरिष्ठजनों को श्री लक्ष्मनी तीर्थ के ट्रस्टी ने कल निमंत्रण पत्रिका देकर सकल संघ को सभी कार्यक्रमों में पधारने के लिए भावपूर्ण विनंती की। उन्होंने झाबुआ श्री संघ के मनोहरलाल भंडारी, निर्मल मेहता,संजय मेहता अंतिम जैन,अनिल रुनावाल निखिल जी भंडारी और संजय जगावत आदि को सम्पूर्ण प्रतिष्ठा महोत्सव मे पधारने का निमंत्रण दिया।
झाबुआ श्री संघ अधिक से अधिक संख्या में जरूर जरूर पधारे
पाठशाला के संचालक एवं श्री लक्ष्मनी तीर्थ के ट्रस्टी संजय मेहता ने बताया कि मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के समीप लगभग 2000 वर्ष प्राचीन श्री लक्ष्मनी जी तीर्थ के जीर्णोद्वार पश्चात भव्यदिभाव देव विमान तुल्य जिनालय का श्रीमद् विजय जयानद सुरिश्वर जी महाराज साहब सहित श्रमण व्रत एवं श्रमणी व्रत की निश्रा मे की जावेगी। उन्होंने विनंती की है कि इस महोत्सव जिसकी शुरुआत स. 2081 माघ वद 14. बुधवार 26 फरवरी और समापन प्रतिष्ठा के शुभ दिन स. 2081 फाल्गुनी सुध 3 रविवार 2 मार्च तक महोत्सव में झाबुआ श्री संघ अधिक से अधिक संख्या में जरूर जरूर पधारे।