झाबुआ।संजय जैन।स्टेट हेड। नवकार सेवा संस्थान झाबुआ ने 2025-26  के लिए अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया । इस नई टीम में अंकिता रूनवाल को अध्यक्ष और विधि धारीवाल को सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

अध्यक्ष  अंकिता रूनवाल एवं सचिव विधि धारीवाल मनोनीत

संस्थापक: सपना संघवी , नैना मेहता , संरक्षक माया बाबेल और आभा संघवी के तत्वाधान में नई कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में अध्यक्ष-अंकिता रूनवाल , सचिव-विधि धारीवाल , सह-सचिव- श्वेता पोरवाल , कोषाध्यक्ष - सीमा राठौर , सह- कोषाध्यक्ष-प्रिया कटकानी , सांस्कृतिक सचिव- शैलू बाबेलल, सोनम जैन और प्राची जैन को मनोनीत किया गया । इसके अवसर पर अलका संघवी,लीना कटारिया, स्वीटी कांकरिया,रचिता कटारिया,  मोनिका मुनत ,पूजा शाह, पूजा रूनवाल, आदि सदस्य मौजूद थें 

शपथ ग्रहण समारोह हुआ

सभी मनोनीत सदस्यों ने संगठन के प्रति अपनी ईमानदारी और समर्पण की शपथ ली। यह नई कार्यकारिणी आने वाले वर्ष में संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और समुदाय की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र की आराधना नैना मेहता के द्वारा की गई उसके बाद गुरुदेव का माल्यार्पण संरक्षक माया जी बाबेल ,ऊषा कोठारी, एवं, आभा संघवी , संस्थापक सपना संघवी द्वारा किया गय।उसके बाद कार्यक्रम मे लक्की ड्रॉ भी रखे गए , सबसे ज्यादा उपस्थित वाले  सदस्यों को सीमा राठौर द्वारा उपहार भी भेट दिए गए।संरक्षक द्वारा ग्रुप को साल भर के लिए कुछ राशि भी दी गई उन्होंने अपने उद्बबोधन में  ग्रुप को नई ऊर्जा दी ,इसके बाद संस्थापक द्वारा साल भर की रूपरेखा बताई गई , नए अध्यक्ष द्वारा ग्रुप को संगठित होकर कार्य करने की योजना बताई। फिर नए पदाधिकारी ने सभी मेंबर के नेतृत्व मे शपथग्रहण करी आभार प्राची जैन द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन शैलू बाबेल और पूजा शाह द्वारा किया गया।अंत में  सभी मेंबरों का भोजन भी रखा गया।