रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहे धुलाई सेंटर-नहीं है एक भी धुलाई सेंटर का नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन

सड़कों पर ही संचालित हो रहे धुलाई सेंटर
झाबुआ/इंदौर। संजय जैन-स्टेट हेड। शहर में करीब 20 धुलाई सेंटर रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहे है। करीब करीब सभी ने नगर पालिका से रजिस्ट्रेशन नहीं कराएं है। नियम अनुसार मानकों की पूर्ति करते हुए सभी कों अपने-अपने सेंटर संचालित करना होता है।। वर्तमान में प्रशासन के जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है,जिसका खामियाजा गर्मियों में लोगों को उठाना पड़ता है। एक व्यक्ति पर रोज 35 लीटर पानी की जरूरत होती है। इस हिसाब से लगभग रोज पांच हजार लोगों के हिस्से का पानी बर्बाद होता है। वाहन धुलाई सेंटरों पर बोरिंग के जरिए धुलाई में पानी का उपयोग हो रहा है। जिससे छोटे वाहनों को धुलने में सैकड़ों लीटर पानी बहा दिया जाता है।
सड़कों पर ही संचालित हो रहे सेंटर
ज्यादातर धुलाई सेंटर सड़कों पर संचालित किए जा रहे हैं। शहर में छोटा तालाब रोड,राजगढ़ नाका तथा दिलीप गेट तक एक दर्जन सेंटर खुले हैं। इधर दु-पहिया वाहन शोरूम तथा अधिकतर चार पहिया वाहन शोरूम में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से धुलाई सेंटरों पर रोजाना ढाई लाख लीटर पानी बहाया जाता है। कई बार वाहन चालक व पैदल चलने वाले आम जनो को धुलाई सेंटर पर वाहन धोने के कारण भीगना पड़ता है। ज्यादातर धुलाई सेंटरों पर नाबालिग बच्चे काम कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा बर्बाद होते पानी को रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए धुलाई सेंटर संचालकों पर नकेल कसनी चाहिए।
नगर पालिका अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं
शहर के छोटा तालाब रोड,राजगढ़ नाका,दिलीप गेट तक एक दर्जन सेंटर खुले हैं। शहर में दुपहिया शोरूम वाहन तथा अधिकतर चार पहिया वाहन शोरूम में संचालित बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से धुलाई सेंटरों पर रोजाना ढाई लाख लीटर पानी बहाया जाता है। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित यह सेंटर मनमर्जी पानी की बर्बादी करते हैं,जिन पर न तो प्रशासन की लगाम लगी है और न हीं नगर पालिका अधिकारी का इस ओर ध्यान है।
ऐसे होता है दुरुपयोग
-300 से 350 लीटर पानी दुपहिया वाहन की धुलाई पर खर्च होता है।
-1000 से 1500 लीटर पानी चार पहिया वाहन की धुलाई पर खर्च होता है।
-20 से अधिक वाहन धुलाई सेंटर चल रहे हैं।
-100 से अधिक वाहन हर सेंटर पर रोज धोए जाते हैं।
-2.50 लाख लीटर पानी रोजाना धुलाई में होता है बर्बाद।
प्रतिबंधित किया जाएगा
धुलाई सेंटरों को नोटिस देकर प्रतिबंधित किया जाएगा। इनसे विधिपूर्वक रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कहा जायेगा ।
संजय पाटीदार- सीएमओ नगर पालिका, झाबुआ