श्री देवझिरी जैन तीर्थ के शिखर पर ध्वजारोहण महोत्सव का हुआ आयोजन,सत्तरभेदी पूजन एवं आदिनाथ प्रभु के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया

झाबुआ।संजय जैन-स्टेट हेड। श्री देवझिरी जैन तीर्थ पर ध्वजारोहण महोत्सव का आयोजन श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सत्तरभेदी पूजन एवं श्री आदिनाथ प्रभु के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। समाजजनों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों ने भी इस दौरान श्री नमस्कार महामंत्र, आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव के मंत्र का जाप किया। मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया।।
आयोजन सुयशसूरीश्वरजी मसा की प्रेरणा से हुआ
जानकारी देते हुए श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ प्रभु के तीर्थ क्षेत्र देवझिरी जैन मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण महोत्सव का आयोजन विक्रम संवत् 2081 माघ पूर्णिमा पर किया गया। उक्त आयोजन तीर्थ प्रेरक परम् पूज्य आचार्य श्री सुयशसूरीश्वरजी मसा की प्रेरणा से हुआ।
कार्यक्रम में दूर दूर से पहुचे अतिथि
कार्यक्रम में झाबुआ सहित रानापुर, इंदौर, गुजरात के दाहोद, महाराष्ट्र के मुंबई आदि सहित अन्य स्थानों से समाजजन शामिल हुए। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 6 बजे भक्तामर स्त्रोत पाठ, 7 बजे स्नात्र महोत्सव पूजन, 7.30 बजे नवकारसी, 8 बजे सत्तरभेदी पूजन बाद 9.30 बजे से श्री आदिनाथ प्रभु के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। 10 बजे चैत्यवंदन कर आरती की गई। जिसकी विधि विधिकारक ओएल जैन द्वारा संपन्न करवाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। दोपहर 11.30 बजे स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी अजयकुमार, अमितकुमार, मितांश, पूर्वांश देशलहरा परिवार इंदौर रहा।