झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त, जिले में खुशी लहर

झाबुआ ! कल झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किये जाने से झाबुआ-अलीराजपुर जिले में खुशी की लहर है, अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे सा द्वारा एक बडी उपलब्धी झाबुआ जिले को देने से हर्ष व्याप्त है कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की गई है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का पद मिलने से जिला गौरन्वित है, अ.भा.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, एवं प्रियकां गांधी, राहूल गांधी की सहमति से जनरल सेक्रेट्री के.सी वेणुगोपाल द्वारा उक्त नियुक्ति की गई है। चूकि डाॅ विक्रांत भूरिया वर्तमान में झाबुआ विधायक है तथा इसके पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके है । उनकी कार्य शैली तथा संगठनात्मक कार्य करने की रूची को देखते हुए उन्हे यह पद दिया गया है। डाॅ भूरिया को उक्त पद मिलने से विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस पदाधिकारी मानसिंह मेडा,आशिष भूरिया, निर्मल मेहता, हेमचन्द्र डामोर, शंकरसिंह भूरिया,देवेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री बंटू भाई,महिला कांग्रेस की श्वेता मोहनिया, वीराकुंवर सदस्य जनपद पेचायत रामा, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खूनसिंह गुण्डिया, सेवादल के दिलीप भूरिया,रूपसिंह डामोर,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश डामोर, हेमेन्द्र बबलु कटारा, लोकेन्द्र बिलवाल, वसीम शेख, एनएसयुआई के नरवेश अमलियार,शहर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौर, दिनेश गारी,ब्लाक अध्यक्षगण काना गुण्डिया झाबुआ, कैलाश डामोर रानापुर, गोवर्धन कुन्दपुर,यामिन शेख,गेन्दला डामोर,ईश्वर पाटीदार,राकेश डामोर, केमता भाई,जितेन्द्र शाह, विजय शाह चन्द्रवीरसिंह राठौर,राजा कुरैशी जनपद पंचायत सदस्य कैलाश बारिया, मानू भाई,पेमाभाई,राहूल वडखिया,शंकरसिंह हटिला, साबिर फिटवेल,रकसिंह,राजेश भूरिया दोतड,देवलसिंह कजावानी, प्रकाश रूपाखेडा रमेश मेडा चोरमाण्डली, रमेश रणीया,रोहित हटिला आदि ने बधाई दी एवं शीर्ष कांग्रेस नेताओं का आभार माना !
डाॅ विक्रांत भूरिया ने माना आभार
झाबुआ अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर डाॅ विक्रांत भूरिया ने प्रेस नोट के माध्यम से शीर्ष कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यावद ज्ञापित करा है डाॅ भूरिया ने कहा कि मेरे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है, मै हृदस से आभार व्यक्त करता हूं कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खडगेजी, मेरे नेता राहुल गांधीजी, प्रियका गांधीजी, संगठ के महासचिव के.सी.वेणुगोपालजी और के. राजू का जिन्होने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया ।
यह जिम्मेदारी केवल एक पद नहीं बल्कि एक मिशन
यह जिम्मेदारी केवल एक पद नहीं बल्कि एक मिशन है आदिवासी समाज के हक सम्मान और अधिकारों की रक्षा एवं सशक्तिकरण का यह हमारे स्वाभिमान और न्याय की लडाई को और मजबूती देने का अवसर है मै संकल्प लेता हूं कि इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और संघर्ष के साथ निभाउॅगा ताकि आदिवासी समाज की आवाज और अधिक प्रभावी और सशक्त हो। साथ ही अपने सभी साथियों और कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का हुदय से धन्यवाद करता हूं जित्न्होन हर संर्घष में केरा साथ दिया। यह केवल मेरी नहीं हम सभी सामूहिक लडाई है और हम मिलकर इसे नए शिखर तक पहुंचाएगें।