श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में श्री मूलनायक भगवान, दादा गुरूदेव एवं नाकोड़ा भैरवजी के शिखर पर हुआ ध्वजारोहण

श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में ध्वजारोहण निमित्त त्रि-दिवसीय महोत्सव का हो रहा आयोजन
झाबुआ।संजय जैन-जिला ब्यूरो स्थानीय राजगढ़ नाका पर कृषि विभाग के समीप श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में ध्वजारोहण निमित्त तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है। सभी आयोजन श्री आचार्य तीर्थेन्द्र सूरी समिति द्वारा किए जा रहे है। जिसमें प्रथम दिन 10 फरवरी, सोमवार को पपू आचार्य तीर्र्थेन्द्र सूरीश्वरजी मसा के शिष्यरत्न एवं श्री गौड़ी पार्श्वनाथ तीर्थेन्द्र धाम के प्रेरणादाता मुनिराज श्री कमलविजयजी मसा की 92वीं जयंती मनाई गई। जिसमें सुबह 10 बजे गुरू जयंती महोत्सव अंतर्गत गुरूदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, आरती एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ। 10.30 बजे गुरू भक्तों के लिए नवकारसी का आयोजन स्व. श्रीमती चंद्रकांताबेन नगीनलाल कांठी परिवार की ओर से रखी गई। सोमवार को सुबह 10 बजे समाज के वरिष्ठ अशोक समरथमल राठौर के निवास स्थान से पार्श्वनाथ प्रभु की छाब ढोल के साथ गौडी पार्श्वनाथ मंदिर तक लाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। मंदिर में 10.30 बजे श्री सत्तरभेदी पूजन संपन्न गई। 11.05 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिसमें श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मंदिर, गुरू मंदिर एवं श्री नाकोड़ा मंदिर 25वीं वर्षगांगठ के उपलक्ष में श्री मूलनायक भगवान के शिखर पर ध्वजारोहण अनिलकुमार, सुनिलकुमार राठौर परिवार, दादा गुरूदेव के शिखर पर चंदुलाल मनोहरलाल अनोखीलाल लुणा नाहर परिवार रानापुर वाले एवं श्री नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा के शिखर पर ध्वजा कैलाशचन्द्र, वरूणकुमार सकलेचा परिवार द्वारा चढ़ाई गई। दोपहर में श्री संघ की ओर से साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया।
श्री पार्श्वनाथ भगवान की पूजन होगी
कल पूर्णिमा पर दोपहर 2.30 बजे से प्रभु श्री पार्श्वनाथ भगवान की पंचकल्याणक पूजन श्री हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल द्वारा पढ़ाई जाएगी। जिसका लाभ स्व. रतनबाई सागरमल की स्मृति चंद्रकांता बेन नगीनलाल कांठी परिवार द्वारा लिया जाएगा। आचार्य श्री तीर्थेन्द्र सूरी समिति ने सभी आयोजनों में समाजजनों से अधिकाधिक संख्या में पधाकर लाभ लेने हेतु अपील की है।