जैन तीर्थो को जोड़ने व मांसाहार मुक्त करने की मांग की..

    
झाबुआ।संजय जैन-जिला ब्यूरो। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने विगत दिनों  प्रदेश के 17 शहरों में शराबबंदी की जो घोषणा की है वह स्वागत योग्य है।  देशभर के संपूर्ण जैन समाज के साथ-साथ अभा  जैन पत्रकार संघ ने हर्ष प्रकट  करते हुए शराबबंदी के इस कदम को सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक ठोस कदम बताया है। 

जैन तीर्थों को मांसाहार से भी मुक्त करने की अपील

पत्रकार संघ  के प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया और महासचिव शिरीष सकलेचा  ने कहा कि मुख्य मंत्री को  17 शहरों को शराब बंदी के साथ जैन तीर्थों को जोड़ने एवं मांसाहार से भी मुक्त करके पवित्र शहर बनाये जाने की जरूरत है, जिससे जैन समाज की  धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जा सके ।

प्रेस नोट द्वारा  जैन तीर्थों में भी शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

डाकोलिया व सकलेचा के साथ ही प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा, संरक्षक हिम्मत मेहता ऋतुराज बुढ़ावन वाला, सलाहकार जवाहर डोसी, राजेश नाहर, संगठन सचिव विमल कटारिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील चोपड़ा, मनोज भंडारी , जिला अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी और झाबुआ के संजय जगावत आदि ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर जैन तीर्थों में भी शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही प्रदेश के जैन एवं अन्य मंदिरों के समीप यदि शराब दुकानें है ,तो उन्हें भी  तत्काल वहां से हटाया जाय।।      

मुलाकात कर इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे

. साथडाकोलिया ने बताया कि संघ के पदाधिकारी मुख्य मंत्री से मुलाकात कर इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही 17 धार्मिक शहरों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय पर धन्यवाद पत्र भी ज्ञापित  करेंगे।।