फरवरी में छाया वसंत, शिवरात्रि पर होगी भोले की आराधना
झाबुआ।संजय जैन। जिला ब्यूरो । वर्ष 2025 का दूसरा महीना फरवरी शुरू हो गया हैं। फरवरी का महीना बेहद शुभ व्रत से शुरू होता है। इस साल फरवरी माह के अंत तक महाकुंभ भी रहेगा, इसलिए इस महीने में आने वाले व्रत-त्योहार का महत्व दोगुना बढ़ गया है,क्योंकि विशेष फरवरी में विशेष तिथियों पर महाकुंभ का अमृत स्नान किया जाएगा। फरवरी माह में 9 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे,जबकि तीन दिन अमृत सिद्धि योग रहेगा। कल 2 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व था,इस दिन मां सरस्वती का प्रकट उत्सव मनाया गया था। ये दिन बच्चों के विद्यारंभ संस्कार के लिए महत्वपूर्ण रहता है। वसंत पंचमी से कई शुभ योग भी बने हैं।

हो गयी वसंत ऋतु की शुरुआत

फरवरी माह में गुलाबी सर्दी के बीच वसंत ऋतु की शुरुआत हो गयी है। सरसों की फसलें खेतों में लहराती हैं, पेड़-पौधों में नई कोपलें फूटती हैं। प्रकृति खेतों को पीले-सुनहरे रंगों से सजा देती है। वहीं व्रत त्योहार की बात करें तो फरवरी में वसंत पंचमी,महाशिवरात्रि,माघ पूर्णिमा,जया-विजया एकादशी आएंगे।

कई शुभ योग में मनी वसंत पंचमी

वसंत पंचमी से अबूझ मुहूर्त होने से विवाह के लिए इस दिन का खास महत्व रहता है। बसंत पंचमी पर नए प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्था की शुरुआत, भूमि पूजन, मुंडन, गृह प्रवेश करना भी शुभ और मंगलकारी होता है। कल महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान किया गया था।  

फरवरी माह के व्रत-त्योहार

1 फरवरी -विनायक चतुर्थी

2 फरवरी -बसंत पंचमी

4 फरवरी -नर्मदा जयंती

8 फरवरी -जया एकादशी

9 फरवरी- प्रदोष व्रत

12 फरवरी-माघ पूर्णिमा व्रत,कुंभ संक्रांति, गुरु रविदास जयंती

13 फरवरी-फाल्गुन माह शुरू

16 फरवरी- द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी

20 फरवरी-शबरी जयंती

21 फरवरी-जानकी जयंती

24 फरवरी- विजया एकादशी

25 फरवरी -प्रदोष व्रत

26 फरवरी -महाशिवरात्रि

27 फरवरी-फाल्गुन अमावस्या