12 लाख की कमाई तक कोई टैक्स नहीं,बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत का एलान

झाबुआ/इंदौर। संजय जैन-स्टेट हेड।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लगातार 8वीं बार बजट पेश किया। सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी, तब से सीतारमण ने कुल सात बजट पेश कर चुकी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल शनिवार को 2025 केंद्रीय का बजट पेश किया। इसी के साथ उन्होंने लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। बजट में मिडिल क्लास के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया। अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इस ऐलान का फायदा देश के करीब 10 करोड़ लोगों को होगा। इसके अलावा किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। बुजुर्गों को टैक्स में मिलने वाली छूट को भी 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया। पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें बजट की कॉपी सौंपी थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें दही और चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद निर्मला सीतारमण पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मीटिंग में पहुंचीं,जहां बजट को मंजूरी मिली।

मोरारजी देसाई ने कुल 10 बजट पेश किए  

स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाद में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर कुल 10 बजट पेश किए  है।

12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। 12 लाख से अधिक आय वाले लोगों के लिए अब नया टैक्स स्लैब लागू होगा। अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा।
0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स

बजट में सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत

आईटीआर और टीडीएस की सीमा बढ़ाई  दी गयी है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गइ र्है। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है,वे चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई है। छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया है।

क्या-क्या सस्ता होगा?

-बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे।
-चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे।
-समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई।
-फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई है।
-जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी। कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे।
-एलईडी एलसीडी टीवी के दाम घटेंगे,इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।
-लिथियम आयन बैटरी सस्ती होगी। इवी और मोबाइल की बैटरी सस्ती होगी।

गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी, लगभग 1 करोड़ गिग वर्कर्स को इसका लाभ मिलेगा।
-शहरी कामगारों के उत्थान की योजना को शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में वृद्धि करने, सतत जीविका और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा।
-बैंकों से अधिक ऋण लेन, तीस हजार रुपये की सीमा वाले यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड  और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा।

एफडीआई की सीमा बढ़ाई

बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाई गयी है,सभी सरकारी अस्पतालों में डे.केयर सेंटर खोले जाएंगे। पटना आयआयटी के हॉस्टल का विस्तार होगा। जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे। 6 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाई गई। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई।

यूरिया का संकट होगा खत्म

-असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएर्गी।
-पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है,यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है।
-सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है। हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है।

लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को रोजगार

फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी। 22 लाख लोगों के लिए रोजगार,4 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर और 1.1 लाख करोड़ रुपए का निर्यात सृजित होने की संभावना है।
-भारत को खिलौना हब बनाएंगे। खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण किया।

सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब

जिज्ञासा,नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी।

उड़ान स्कीम का ऐलान

120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान किया गया है। उड़ान स्कीम से 4 करोड़,नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे। पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे।

स्टूडेंट्स के लिए बजट पिटारे में क्या-क्या?

बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए है। आयआयटी में 6,500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। 3 एल सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल में 1 साल में 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। एल शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट का प्रावधान रखा गया।

ये जनता-जनार्दन का बजट : पीएम नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,इस बजट से निवेश आएगा। यह जनता जनार्दन का बजट है। इसके लिए मैं निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा,आज देश विकास और विरासत को लेकर चल रहा है। चारों तरफ से रोजगार पैदा करने वाला बजट है। इस बजट में टूरिज्म से रोजगार मिलेगा।

बंगाल के लिए कुछ नहीं : अभिषेक बनर्जी

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा,बजट में सब कुछ बिहार के लिए किया गया है,क्योंकि वहां इस साल चुनाव है। बंगाल के लिए बजट में कुछ नहीं है,यह दुखद है।

बीजेपी का बजट कांग्रेस की तरह ही : मायावती

मायावती ने बजट के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा,देश में महंगाई, गरीबी,बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क,पानी,शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण,लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है। वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट,कांग्रेस की ही तरह,राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम ही लगता है। भारत का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी है।

रॉबर्ट वाड्रा ने बजट को लेकर क्या कहा?

बजट को लेकर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हमें सरकार से बहुत कम उम्मीदें हैं। मैं चाहूंगा कि केंद्रीय वित्त मंत्री लोगों के बीच रहें,लोगों की बात सुनें और सबसे बड़ा मुद्दा लंबे समय से महंगाई है,जिससे लोग बहुत परेशानी में हैंए,बेरोजगारी है। कुंभ चल रहा है, लेकिन ट्रेनों,फ्लाइटों के किराए बढ़ गए हैं।

संसद में सपा सांसदों का हंगामा

बजट पेश किये जाने के दौरान सपा के सांसद कुंभ में भगदड़ की घटना पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। विपक्ष का हंगामा सतत जारी था। विपक्ष के सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

बजट पर क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने कहा, बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से स्टार्ट अप और निवेश तक, हर क्षेत्र को समाहित करता,यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है।

हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड ने ध्यान आकर्षित किया

हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। इस दौरान भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है। हम अगले 5 सालों को सबका विकास हासिल करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखेंगे।

निर्मला सीतारमण-केंद्रीय वित्त मंत्री