पढ़ाई के साथ,किसी कला में निपूर्ण होना आज की नितांत आवश्यकता है : डॉ रामशंकर चंचल

झाबुआ। संजय जैन। वेद कला मंदिर गोपाल कालोनी झाबुआ में कल एक बजे हुए वार्षिक आयोजन स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ रामशंकर चंचल और आयोजन अध्यक्ष सुभाष चंद्र नागर, सोहन लाल हिरण खेड़े के कर कमलों से शुभारंभ हुआ।
नेक कार्य देश के लिए सार्थक होगा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.रामशंकर चंचल ने बच्चों से कहा कि हमें पढ़ाई के साथ जीवन में कोई भी एक कला में निपूर्ण होना चाहिए,जो जीवन को सार्थक बनाने के साथ सकारात्मक सोच चिंतन को बढ़ावा देगी वहीं जीवन सहज सरल मानवीय सोच चिंतन लिए होगा। यह आज के जटिल समय में और नितांत आवश्यक है कि हम किसी कला से जुड़े हुए रहे और उसका जीवन में अमल करते हुए विकास करे। यह नेक कार्य आपके साथ देश के लिए भी सार्थक होगा।।
आनेवाला कल आपका
आयोजन को सुभाष चंद्र नागर ने भी विचार रखते हुए बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आनेवाला कल आपका है। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्णिमा खुटिया, हिना हरिण खेड़े और हनी हरिण खेड़े ने किया।
अंत में संस्था संचालक अन्नू हरिन खेड़े ने आभार व्यक्त किया।