स्मार्टफोन को लंबे समय तक रखें नए जैसा,कुछ आसान टिप्स के साथ

झाबुआ/इंदौर। संजय जैन-स्टेट हेड। स्मार्टफोन जीवन का अभिन्न हिस्सा है,लेकिन हर साल नया मॉडल आने के साथ हमारा पिछला फोन जल्द ही पुराना लगने लगता है। क्या आप हर साल नया फोन खरीदना चाहते हैं....?अगर नहीं तो कुछ आसान टिप्स के साथ पुराने फोन को नए जैसा बनाए रख सकते है।
सप्ताह में एक बार रीस्टार्ट
यह फोन रिफ्रेश करने का आसान तरीका है। रीस्टार्ट करने से बैकग्राउंड में चलने वाली प्रक्रियाएं बंद हो जाती हैं। मेमोरी खाली होने से यह तेज काम करता है।
हर दूसरे महीने जंक फाइल्स हटाएं
अनावश्यक फाइलें जैसे पुराने फोटो,वीडियो,डाउनलोड किए गए गाने फोन की मेमोरी भर देते हैं। इन फाइलों को हटाने से फोन की स्पीड बढ़ सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करना स्मार्टफोन के लिए बेहद जरूरी है।
हर तीन महीने में डाटा का बैकअप लें
कॉन्टेक्ट,फोटो और वीडियो आदि का बैकअप नियमित रूप से लें। इससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा और फोन से अनावश्यक मेमोरी भी नियमित रूप से खाली होती रहेगी।
कैश मेमोरी साफ करें
जब आप कोई ऐप इस्तेमाल करते हैं तो वह कुछ अस्थायी डाटा को अपने कैश में स्टोर करता है। यह डाटा ऐप को तेजी से लोड करने में मदद करता है,लेकिन समय के साथ यह कैश मेमोरी भर जाती है और फोन की स्पीड कम हो सकती है। इसलिए कैश मेमोरी साफ करें ताकि स्पीड बढ़े।
ऐप अनुमतियों की जांच
ऐप्स को कई तरह की परमिशन की जरूरत होती है,लेकिन अगर इन परमिशंस का दुरुपयोग किया जाए,तो गोपनीयता और फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में हर दूसरे महीने एप अनुमतियों की जांच करें।