अखाड़ों के उस्ताद-कलाकारों प्रशासनिक अव्यवस्था ने चित कर दिया !
झाबुआ/इंदौर। संजय जैन-स्टेट हेड। अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली कपड़ा मिलों की झांकियों की शान शहर की व्यायामशालाओं और करतब दिखाने वाले अखाड़ा कलाकारों के करतबों से भी बढ़ती ही जा रही है। हर साल इन कलाकारों-अखाड़ों को जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करता रहा है। तत्कालीन प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड मैदान में सम्मानित किया भी था।

कलाकारो की उम्मीद पर पानी फिर गया

प्रदेश का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद पहलवान हैं,तो अखाड़ों के उस्ताद-खलीफा-करतब दिखाने वाले कलाकार भी नेहरू स्टेडियम इस उम्मीद में पहुंच गये थे कि उन्हें भी मौका मिल जाएगा सीएम के हाथों सम्मानित होने का। विभिन्न विभागों के अधिकारियों, निकलने वाली झांकियों के विभागों को तो पुरस्कृत किया गया,लेकिन व्यायामशालाओं के उस्ताद और कलाकार की उम्मीद पर पानी फिर गया जब किसी का नाम पुकारा ही नहीं गया । व्यायामशालाओं के उस्तादों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश भी की थी, लेकिन प्रशासनिक इंतजाम में लगे पुलिस अधिकारियों ने इसके लिए असमर्थता व्यक्त कर दी।प्रशासनिक अव्यवस्था से चित्त हुए ये सारे उस्ताद और कलाकार सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियों से मिले तो उनका कहना था हमने तो आप को निमंत्रित किया ही नहीं था। आगे कलेक्टर जब भी सम्मान समारोह रखेंगे तो आप सब को बुला लेंगे और सम्मानित भी कर देंगे। 

सम्मानित किये जाने वालों की सूची बनाने वाले सामाजिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ बाबू शैलेंद्र सोलंकी का कहना था कि अखाड़ों वालों को हमने नहीं बुलाया था और न ही हमारे जेडी कार्यालय ने अखाड़े वालों को कोई सूचना दी थी।जिनका सम्मान होना था सिर्फ उन्हें ही आमंत्रित किया था। हमारी तरफ से इन्हें कोई सूचना नहीं दी गयी थी। कलेक्टर जिस दिन सम्मानित करना तय करेंगे, अखाड़े वालों को हम सूचना दे देंगे और यदि मुख्यमंत्री सम्मानित करना चाहेंगे तो उनकी सुविधा से ही तारीख तय होगी।हम प्रशासन के निर्देश का पालन करेंगे।

ये सब पहुंचे थे, सीएम के हाथों सम्मानित होने की उम्मीद में

बंदिश वर्ग

प्रथम-चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला 
द्वितीय-हीरालाल उस्ताद व्यायामशाला और महावर कोली समाज व्यायामशाला 
तृतीय-सार्वजनिक अहिरवार चैतन्य व्यायामशाला 
विशेष-चिमनलाल उस्ताद व्यायामशाला 
महिला वर्ग विशेष- रामनाथ गुरू व्यायामशाला

बालक वर्ग

प्रथम-कार्तिक राजपूत (लोधी पंच व्यायामशाला), 
द्वितीय-आशीष कदम (पवन पुत्र व्यायामशाला तिल्लौर) तथा प्रिंस यादव (गुरूदास व्यायामशाला बड़ा गणपति)
तृतीय-सुदर्शन, मूलचंद उस्ताद व्यायामशाला
विशेष-धीरज कौशल, गाजी गुरू व्यायामशाला

बालिका वर्ग

प्रथम-*प्रतिष्ठा हार्डिया,एकलव्य व्यायामशाला
द्वितीय-दिशा गाजरिया, महावीर व्यायामशाला इतवारिया बाजार, जिया यादव डमरू उस्ताद व्यायामशाला, तृतीय-आयुषी वर्मा,कल्लन गुरू व्यायामशाला।

विशेष-क्रिजंल प्रजापत गुरू मोहन सिंह उस्ताद व्यायामशाला

अखाड़ों के उस्ताद-बोले हमे हर साल 26 जनवरी पर सम्मानित करते हैं, इसलिये पहुंचे थे...
सभी हमारी कला की तारीफ तो करते हैं,लेकिन हमे सम्मान से बुलाते नहीं है। हम पूरे मन से ही पहुंचते हैं। जब प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी थे, तब पुरस्कृत किया गया था। जब कमलनाथ सीएम थे,तब भी हम परेड ग्राउंड पर पहुंचे थे लेकिन हमे निराशा ही हाथ लगी थी और इस बार भी ऐसा ही हुआ। झांकियों के साथ अखाड़ों के कलाकारों को हर वर्ष 26 जनवरी के कार्यक्रम में ही पुरस्कृत किया जाता है। इसलिये हम सब भी नेहरु स्टेडियम पहुंचे थे।

सूची अनुसार निमंत्रण दिये गए थे

हमने तो उन्हीं संस्थाओं को निमंत्रित किया था, जिनके नाम पर कलेक्टर ने टिक मार्क लगाया था। जनसंपर्क विभाग ने अखाड़ा के उस्तादों को सूचित किया हो तो हमें पता नहीं।

सुचित्रा तिर्की-बेक संयुक्त संचालक,सामाजिक कल्याण विभाग