ट्रस्ट ने सभी आराधकों का पारणा करवाकर, किया बहुमान

झाबुआ/थांदला। संजय जैन-स्टेट हेड। जैन धर्म में तप का जितना महत्व है,उतना ही तप अनुमोदना का भी महत्व बताया गया है। तपस्वी तो अपने सामर्थ्य शक्ति अनुसार तप करके नरक जैसी घोर वेदना के दुःखों रूपी कर्मों का नाश कर खपा लेते है,वही तप की अनुमोदना करने वालें भी अपने कर्मों की निर्जरा कर भावी तपस्या करने का मार्ग प्रशस्त कर मोक्ष के निकट पहुँच जाते है। ऐसे में प्रथम तप के आदि करने वालें प्रथम तीर्थंकर शत्रुंजय मंडन श्री आदिनाथ (ऋषभदेव) दादा के निर्वाण कल्याणक तिथि मेरु तेरस मंगलवार को सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट बामनिया ने थांदला व अंचल में चल रहे,वर्षीतप आराधकों की तप अनुमोदना में चौवीसी,सामूहिक पारणा बियासना व तप अभिनन्दन कार्यक्रम श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया पर आयोजित किया था। जिसमें 13 माह की कठिन तप आराधना करने वालें तपस्वी शामिल हुए थे। ट्रस्ट मण्डल ने सभी तपस्वियों को शाम का भोजन करवाते हुए उन्हें माला-श्रीफल व अभिनन्दन पत्र भेंट कर बहुमान किया। इस दौरान एक शाम दादा आदिनाथ के नाम भक्ति संध्या का भी भव्य आयोजन किया गया,जिसमें ख्याति प्राप्त इंटरनेशनल गायक विवेक चौपड़ा (जावरा) ने अपनी सुमधुर आवाज में वर्षीतप आराधकों के तप की अनुमोदना करते हुए तीर्थंकर भगवान व गुरुदेव के भजनों व स्तवन से समा बांध दिया। धन्यवाद ज्ञापित किया...          उल्लेखनीय है कि श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया के गादीपति विवेक भाई (विक्की भैया) सपत्नीक रानी लुणावत के साथ वर्षीतप की आराधना थांदला समूह के साथ कर रहे है।ऐसे में उनके द्वारा भी सभी तपस्वियों की तप अनुमोदना का लाभ लिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मार्गदर्शक भंवरलाल बाफना,अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, उपाध्यक्ष मनोज बरबेटा, कोषाध्यक्ष मयंक बाफना, सचिव दीपक तांतेड़, ट्रस्टी राजेंद्र मेहता, अर्पित राठी,अनिल जैन, मनीष नाहर, विकास मेहता व सदस्य अमित चाणोदिया, आदर्श गांधी, रोनक कोठारी, स्वप्निल जैन, सोनू मांडोत बदनावर बोकाड़िया परिवार आदि का सहयोग सहरानीय रहा। वर्षीतप आराधकों की शानदार व्यवस्था व सम्मान के लिए श्रीसंघ थांदला के वरिष्ठ सदस्य अशोक मोदी, अभय खिमेसरा, विनोद श्रीश्रीमाल, मंगलेश श्रीमाल, रवि लोढ़ा व पवन नाहर ने गादीपति विवेक लुणावत को शाल माला पहनाकर सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

तपस्वियों ने मारुति नन्दन गौशाला पहुँच कर की गौसेवा

वर्षीतप आराधकों ने कर्म निर्जरा के लिए तप का दामन थाम रखा था, वही वे अपने तपस्वी जीवन में दया-दान धर्म के महत्व को समझकर पुण्यार्जन करने के अवसर भी बना लेते है। ऐसे में बामनिया ट्रस्ट मण्डल के आतिथ्य को स्वीकार कर, उन्हें लाभ देने के साथ ही बामनिया के युवाओं द्वारा संचालित मारुति नन्दन गौशाला में पहुँच कर, उन्हें गुड़ रोटी खिलाकर जीव दया सेवा का लाभ लिया। इस अवसर पर गौशाला संचालक शुभम गाँधी आदि ने भी सभी तपस्वियों के चरण गौशाला पर पड़ने से उसे तीर्थ धाम की तरह मानते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित कर तन-मन-धन से गौशाला में सेवा सहयोग देने की बात कही। जीवदया अभियान  के राष्ट्रीय संयोजक वर्षीतप आरधक पवन नाहर ने मारुति नन्दन गौसेवा संचालक संजय लुणावत, विपिन शर्मा, राजेश माहेश्वरी, सोमजी भूरिया, कमलेश बम, भंवरलाल बाफना, दयाराम पाटीदार, नाना भाई गर्ग आदि से मिलकर गौशाला के कार्यों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए उसे पशुओं के लिए और सुविधायुक्त बनाने में योगदान को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर जीवदया प्रेमी ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा, मंगलेश श्रीश्रीमाल, दीपक चौधरी, संजय व्होरा, संतोष श्रीमाल, कमलेश कुवाड़, प्रवीण जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।