साधु भूल करे तो श्रावक सुधारे,श्रावक भूल करे तो साधु सुधार, लेकिन दोनों ही भूल करे तो उन्हें कौन सुधारे? गिद्ध दृष्टि खबर आईजा टीम के लिए बेहद ही गर्व की बात,हार्दिक हुंडिया

धर्म के नाम की आड़ में फल फूल रहा है धर्म के ठेकेदारों का व्यापार शिथिलाचार रोकने का हर संभव प्रयास करेगा आईजा,हल्ला बोल टीम के साथ
झाबुआ/भोपाल/मुम्बई। संजय जैन-स्टेट हेड। साधु भूल करे तो श्रावक सुधारे,श्रावक भूल करे तो साधु सुधारे लेकिन दोनों ही भूल करे तो उन्हें कौन सुधारे....?ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने अपनी मन की बात हाल ही में हुए मांडव गढ़ में आईजा पत्रकारो के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में खुले मंच से बतायी थी। उन्होंने कहा कि अब समाज मे तेजी से फैल रहे इस दुराचार को सुधारने का बीड़ा अब आईजा सतत उठाएगा। मेरा ही धर्म सर्वोपरि है,यह धर्म के ठेकेदारों का अब अभिमान बन चुका है,जबकि उन्हें धर्म पर गर्व होना चाहिए। सभी सुश्रावकों को अधिक से अधिक अपने धर्म के नीति,नियमों और गुणों का आचरण अपने जीवन में सच्ची श्रद्धा के साथ पालन करना चाहिए। देश के सभी जैन पत्रकारो को एक होने का निवेदन करते हुये उन्होंने कहा कि जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को जन-जन तक पहुचाने का हर संभव सफल प्रयास कर,धर्म की महिमा ध्वजा को चारों दिशाओं में लहराए,साथ ही धर्म में बढ़ते शिथिलाचार और धर्म के ठेकदारों की काली करतूतों को रोकने हेतु हर संभव प्रयास अवश्य करे।
धर्म के ठेकेदारों की काली करतूतों पर नजर रखना होगी : संजय जैन
आईजा के सक्रिय सिपाही संजय जैन ने धर्म के नाम की आड़ में चल रहे व्यापार और बढ़ते शिथिलाचार को रोकने के लिये 3 दिन पहले गत रविवार को मुम्बई में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के निवास पर सौजन्य भेंट कर उनके समक्ष अपना सुझाव रखा कि आईजा को हल्लाबोल नीति के साथ,हर ऐसी जगह जहाँ धर्म व्यापार का अड्डा बन गया है,वहाँ पर आईजा अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके, इस हेतु सुनियोजित तरीके से रणनीति बनाने की आवश्यता है। मेरा ऐसा मानना है कि जल्द से जल्द हर जिले में हल्लाबोल टीम का गठन करना चाहिए,जो विशेष कर धर्म के ठेकेदारों की काली करतूतों पर अपनी गिद्ध दृष्टि जमाये रखेगा। इस सुझाव को उनके द्वारा काफी सराहा गया और आश्वासन दिया कि यह सुझाव आईजा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो उसके लिए मैं तुरंत सभी से चर्चा कर आगामी रूपरेखा अवश्य बनाऊंगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं आपकी गिद्ध दृष्टि खबर का नियमित पाठक हूँ। मेरे इतने सालों की पत्रकारिता के जीवन मे सिर्फ एक ही जैन पत्रकार की खबर प्रतिदिन फ्रंट पेज पर अनवरत रूप से प्रकाशित होते हुए मैं देखता आ रहा हूँ,वह भी नाम और गिद्ध दृष्टि चिन्ह के साथ,यह अपनी आईजा टीम के लिए बेहद ही गर्व की बात है।
श्रावकों को एक नई दिशा और और सोच देगा
आईजा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप बाफना ने कहा कि आईजा संदेश जैन धर्म के श्रावकों को एक नई दिशा और और सोच देगा। जैन धर्म में कषाय का मतलब है, क्रोध,मान,माया,लोभ जैसे जुनून आत्मा को कसते हैं यानी दुख देते हैं। कषाय कर्म कणों को आत्मा से चिपकाते हैं और बंधन पैदा करते है। आईजा संदेश के प्रधान संपादक प्रदीप जैन ने कहा कि आइजा संदेश में आईजा के सदस्यों द्वारा जो भी अच्छे कार्य किये जाएंगे, उसकी खबर को प्राथमिकता उचित स्थान दिया जाएगा। कषायों से बचने के लिए मन,वाणी और बुद्धि पर नियंत्रण रखना चाहिए। कषायों से बचने के लिए, प्राचीन जैन ग्रंथों के उपायों का पालन करना चाहिए।
देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जैन शासन का नाम में रोशन करने वालो में टाइम्स ऑफ़ इंडिया- स्वर्गीय अशोक जैन,राजस्थान पत्रिका- गुलाब चंद कोठारी, गुजरात समाचार-श्रेयांश शाह, लोकमत-विजय कोठारी, जय हिन्द - यशवंत शाह , क़ानून जगत में वरिष्ठ धारा शास्त्री,पिता पुत्र की जोड़ी विष्णु जैन-हरि शंकर जैन, उद्योग जगत में गौतम अदानी, सुधीर मेहता,भरत शाह और रमेश मुथा के अलावा कई प्रमुख और गौरवशाली नाम है।
यह थे उपस्थित आईजा संदेश के विमोचन पर
गत 12 जनवरी को मांडू में आईजा संदेश साप्ताहिक अखबार का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया की उपस्थिति में किया गया था। इस मौके पर मध्यप्रदेश आईजा अध्यक्ष प्रदीप बाफना,गुजरात अध्यक्ष आनंद दोशी, कर्नाटक अध्यक्ष गौतम बागरेचा,स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, अचल चौधरी,बीजीएस की शाशा जैन सहित आईजा सिपाही संजय जैन(जगावत)अनूप भंडारी,कमलेश जैन(दाईजी)समकित तलेरा,संदीप जैन,झाबुआ आईजा जिला अध्यक्ष राकेश डुंगरवाल सहित अन्य सदस्य,डॉ.अखिल बंसल,राजकुमार हरण, दीपक दुग्गड़,रमेश धारीवाल,राजेंद्र सकलेचा, कमलेश जैन,अभय जैन (भैया-उज्जैन) शैलेन्द्र श्रीमाल,रिंकेश जैन,पंकज जैन,अंकित जैन,उमेश जैन,राजीव सेनानी,संदीप छाजेड,नितेश जैन,गौरव दुग्गड,दीपांशु जैन,अनिल जैन( लोढ़ा),संदीप जैन(धार)कपिल पारीख, सुनील बाफ़ना,अशोक जैन,अभिषेक बड़जात्या, आशीष जैन,सनी जैन सहित 250 से अधिक आईजा सिपाही उपस्थित थे।