पत्रकारिता के नए आयामो को छूएगा आईजा,साथ ही कई नए अध्याय भी जोड़ेगा : हार्दिक हुंडिया
 

झाबुआ। संजय जैन। स्टेट-हेड। मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडवगढ़ में कल पहली बार देशभर के जैन पत्रकारो और मीडिया कर्मियों ने एक मंच पर आईजा के बैनर तले आकर पत्रकार हितों के लिए एकजुटता का अकल्पनीय और अद्भुत परिचय दिया। ऐतिहासिक तृतीय जैन पत्रकार अधिवेशन का कल जहाज महल रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इस महा अधिवेशन में विभिन्न प्रदेशों और जिलों से सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी शिरकत दी।

निर्भीक पत्रकारिता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना

इस महा अधिवेशन का उद्देश्य पत्रकारों की एकता को मजबूत करना और देश में निर्भीक पत्रकारिता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना था। आयोजन में पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती देन,उनके सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा भी की गयी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य बीमा, पीड़ित पत्रकारों को कानूनी और आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने की योजनाएं बनाई गयी। शासन,प्रशासन, प्रबंधन,अपराधी और माफिया द्वारा प्रताड़ित पत्रकारो ने अपने मामलों को प्रदेशभर से आए पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया। पत्रकारों के हितों और अधिकारों के लिए सामूहिक नीतियां तैयार की गयी।

झाबुआ छोटे से जिले की उपस्थिति रही सबसे अधिक,साथ ही कार्यक्रम के संयोजक भी झाबुआ के ही थे

इस गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक एवं कर्मठ कार्यकर्ता कमलेश जैन (दाईजी),समकित तलेरा औऱ उनके विशेष सहयोगी अर्पित जैन का योगदान काफी सराहनीय रहा। मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने उनका तहे दिल से बेहद आभार भी माना। कार्यक्रम में उन्हें जय वीरू की जोड़ी नाम से संबोधित भी किया गया। जिले की टीम से संजय जैन,अनूप भंडारी,जयेश झामर, सुमित जैन,सौरभ खेमेसरा,जिला अध्यक्ष राकेश डुंगरवाल और लोहित झामर के साथ जिले के अन्य साथियो की उपस्थिति के चलते झाबुआ की उपस्थिति सबसे अधिक थी। जिले की टीम का भरपूर स्नेह और सहयोग को देखते हुए संजय जैन और अनूप भंडारी का भी बेहद आभार व्यक्त किया गया।

समकित तलेरा ने बतायी मन की बात

कार्यक्रम के संयोजक समकित तलेरा ने मंचासीन अतिथियों का अभिवादन किया। उन्होंने अपने मन की बात को खुले मन से मंच से भरी सभा में धरमपुरी भाजपा विधायक की उपस्थिति में बतायी कि हमारे थांदला से भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए कमलेश जैन और अजय सेठिया इन दो जैनों नाम जब प्रस्तावित किया तो भाजपाई यह कहने लगे कि क्या अब बनिये राजनीति करेंगे...? आगे उन्होंने कहा कि ऐसा सुनकर उनका मन काफी व्यथित हुआ था। इसलिए मैं सभी जैन पत्रकारो से आग्रह करता हूँ कि जब हम जैन देश की अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े सहयोगी है तो हम राजनीति मैं क्यो नही आ सकते है...? अब समय आ गया है कि हमे इस ओर गंभीर चिंतन कर आगे की कुशल रणनीति तय करना चाहिए।

विधायक कालू सिंह ठाकुर ने किया समर्थन

उपरोक्त समकित तलेरा की मन की बात सुनकर धरमपुरी विधायक कालूसिंह खेड़ा ने कहा कि जिन्होंने भी ऐसा कहा है यह सरासर अच्छी बात नही है। किसी व्यक्ति विशेष के बारे में कोई भी टिप्पणी कर सकता है,लेकिन किसी की जाति पर टिप्पणी कोई भी नही कर सकता है। मुझे इस बात का बेहद खेद है। आगे से ऐसी बात कोई न कर सके,इसके लिए मैं भविष्य में आवश्यक सहयोग अवश्य करूंगा।

बेहद आभार प्रकट किया

मायानगरी मुम्बई से पधारे आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, आईजा संदेश के प्रधान संपादक प्रदीप जैन,मप्र अध्यक्ष डॉ.प्रदीप बाफना,मप्र सचिव दीपक दुग्गड,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार हरण,पूर्व प्रदेश संरक्षक अभय सुराणा, बिजनेस दर्पण के प्रधान सम्पादक हेमंत जैन, सुजानमल कोचट्टा और इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण खारीवाल आदि ने सभी जैन पत्रकारों का तहे दिल से स्वागत किया। साथ ही उपरोक्त सभी ने पत्रकारिता के अधिकारों और अपनी जिम्मेदारियों को मजबूती देने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनने पर पत्रकारो और मीडिया कर्मियों का बेहद आभार प्रकट किया