झबुआ।संजय जैन। स्टेट हेड।  झाबुआ जिले के मूलतः रानापुर निवासी योगेश जैन ‘बापू’ उम्र करीब 53 वर्ष हॉल मुकाम इंदौर का ह्रदयघात होने से कल दोपहर 11 बजे अचानक आकस्मिक निधन हो गया। वे बेहद सरलमना एवं प्रबल धार्मिक प्रवृत्ति के सुश्रावक थे। उन्होंने अपने अपने छोटे से जीवनकाल में काफी सहज रूप से कई बड़े कठोर तप और अनगिनत जैन तीर्थो की यात्राएं की ।

चातुर्मास काल में सबसे बड़ा उपधान तप किया  

स्व.बापू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बामनिया में प्रभारी अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे। उनकी धर्मपत्नि इंदौर में शैक्षणिक संस्था में प्राध्यापक है। उनके पुत्र एवं पुत्री दोनो अमेरिका में निवासरत है। पिछले चातुर्मास काल में उन्होंने सबसे बड़ा उपधान,अट्ठम और आयंबिल तप जैसे तप भी किये थे। स्वभाव से वे बेहद सरल एवं मिलनसार थे। स्व.योगेश जैन बापू रानापुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.वर्दीचंद जी जैन के सुपौत्र और स्व. जसवंत सिंह बापू के पुत्र थे।

 कल शाम 4 बजे इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार           

बापू की अंतिम यात्रा कल शाम 4 बजे उनके निवास स्थान सच्चिदानंद नगर इंदौर से पंचकुइयां मुक्तिधाम पर पहुंची। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में जिले से जैन समाजजनों के साथ इंदौर से भी समाजजन एवं व्यापारीगण आदि सम्मिलित हुए थे।उनके निधन पर आचार्य श्री दिव्यानंद सूरीश्वरजी मसा., आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा. आचार्य श्री हितेशचन्द्र विजयजी मसा, आचार्य श्री सुयश विजयजी मसा और मुनिराज श्री चंद्रेश विजयजी मसा आदि ने भी शोक संदेश प्रकट किया है।