पहले दिन चार मैच खेले गए
 

झाबुआ। संजय जैन स्टेट हेड। जिले के पत्रकारो के बीच पहली बार दो दिवसीय क्रिकेट मैच का  कल से आगाज हुआ। कल से भव्य आयोजन की शुरूआत  हुई। कल प्रथम दिवस चार मैच खेले गए। पत्रकारो के बीच खेले गए मैच बडे ही रोमांचीत एवं आनंद पूर्वक रहे। जिसमे पत्रकारो की टीमो ने अपनी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिया।।                  

प्रथम दिन चार मैच खेले गए

कल जिला पत्रकारो का मैच स्थानीय काॅलेज मैदान झाबुआ पर खेला गया। जिसमे प्रथम दिन चार मैचो खेले गए। प्रथम मैच झाबुआ A एवं राणापुर के बीच खेला गया था। झाबुआ A टीम ने इस मैच को 100 रनो से जीत लिया। दूसरा मैच पेटलावद एवं मेघनगर की टीम के बीच खेला गया। पेटलावद ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।  तीसरा मैच झाबुआ ’सी’ एवं थांदला के बीच खेला गया,जिसमें थांदला टीम विजेता रही।अंत मे आखरी चौथा मैच झाबुआ मिक्स टीम एवं पारा की टीम के बीच हुआ, जिसमे पारा की टीम विजय रही।। आज होगा रोमांचक सेमी फाइनल और

फाइनल मुकाबला                  

इस तरह से कल उपरोक्त चारो टीमो ने अपना स्थान सेमी फाइनल के लिए सुरक्षित कर लिया है। आज सेमी फाइनल मे उपरोक्त चार टीमो का सेमी फाइनल का मुकाबला होगा। अंत मे 2 विजेता के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला होगा।