झाबुआ प्रथम मीडिया क्रिकेट ट्राफी का आगाज 10 जनवरी से- ट्राफियों का हुआ अनावण,जिले से 8 टीमें लेगी भाग
झाबुआ। शहर के पीजी कॉलेज खेल मैदान पर प्रथम दो दिवसीय टेनिस बाॅल क्रिकेट स्पर्धा के तहत झाबुआ मीडिया ट्राफी का 10 जनवरी को आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में जिले के मीडिया कर्मियों की टीमो का आपस मे मुकाबला होगा। दो दिवसीय इस आयोजन में जिले की आठ टीमें भाग ले रही है। कल सोमवार को ट्राफियों का अनावरण किया गया। स्पर्धा का 11 जनवरी को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला होगा। कुल 8 टीमो के बीच होगा मुकाबला झाबुआ मीडिया ट्राफी प्रतियोगिता में झाबुआ से तीन टीमें भाग लेगी। इसके अलावा मेघनगर से दो, थांदला, रानापुर और पेटलावद से 1-1 टीम इस तरह से कुल 8 टीमें स्पर्धा में भाग लेगी। प्रथम पुरस्कार 11 हजार 111 रुपये का यह आयोजन पीजी कॉलेज खेल मैदान पर 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा। स्पर्धा के पहले दिन चार मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिन सेमीफाइनल और अंत मे फाइनल मुकाबले होगा। कल ट्राफियों का जिला मुख्यालय के पत्रकाराें ने अनावरण किया। स्पर्धा में मैन ऑफ द सीरीज, श्रेष्ठ बल्लेबाज, श्रेष्ठ बॉलर सहित कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। प्रथम टीम को 11 हजार 111 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं दूसरा टीम को 5 हजार 555 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।